Advertisment

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो से बाहर हुए जीशान कादरी! फैंस को रास नहीं आ रहा उनका जाना, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Bigg Boss 19 Update Zeeshan Qadri Eviction: बिग बॉस 19 से जीशान कादरी का सफर खत्म, कम वोट मिलने के बाद शो से हुए बाह

author-image
Wasif Khan
Bigg Boss 19: सलमान खान के शो से बाहर हुए जीशान कादरी! फैंस को रास नहीं आ रहा उनका जाना, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस 19 से आउट हुए जीशान कादरी

  • कम वोट मिलने पर शो से हुई विदाई

  • फैंस ने कहा- शो का चाणक्य चला गया

Advertisment

Bigg Boss 19 Update Zeeshan Qadri Eviction: Bigg Boss 19 से जुड़ी ताजा अपडेट ने सभी दर्शकों को चौंका दिया है। सलमान खान के इस रियलिटी शो से जीशान कादरी का सफर खत्म हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले जिसके चलते वह शो से एलिमिनेट हो गए। सोशल मीडिया पर ये खबर आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई है, क्योंकि जीशान को कई लोग शो का मास्टरमाइंड मान रहे थे।

publive-image

कम वोट के चलते हुआ जीशान कादरी का एलिमिनेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में जीशान कादरी के साथ नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे शामिल थे। ज्यादातर दर्शक यह मानकर चल रहे थे कि नीलम गिरी को सबसे कम वोट मिलेंगे और वे बाहर होंगी, लेकिन नतीजा बिल्कुल उल्टा निकला। सोशल मीडिया के एक पोस्ट के अनुसार, वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग के दौरान जीशान के एलिमिनेशन की रिकॉर्डिंग पूरी की गई है, जो रविवार को ऑन एयर होगी।

[caption id="" align="alignnone" width="1024"]publive-image सलमान के साथ जीशान (फाइल फोटो)[/caption]

Advertisment

जीशान के जाने से घर का माहौल पूरी तरह बदलने की संभावना है, क्योंकि वह बैकबेंचर ग्रुप का अहम हिस्सा थे। कई कंटेस्टेंट्स को एकजुट रखना और रणनीति बनाना उनकी खासियत थी। घर में उन्हें अक्सर ‘चाणक्य ऑफ बिग बॉस 19’ कहा जाता था। अब उनके जाने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकी कंटेस्टेंट्स किस तरह अपनी गेम स्ट्रेटेजी तय करते हैं।

मालती चाहर की एंट्री से पहले ही शुरू हुआ बवाल

इस हफ्ते शो में पहले ही काफी ड्रामा देखने को मिला। हाल ही में मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, जिसके बाद से घर में माहौल पूरी तरह बदल गया है। मालती ने एंट्री लेते ही कई सदस्यों को चुनौती दी और अपनी राय खुलकर रखी। उनके आने से घर के समीकरणों में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। अब जीशान के जाने से खेल का बैलेंस एक बार फिर बदल जाएगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1432"]publive-image मालती चाहर (फाइल फोटो)[/caption]

Advertisment

ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Birthday: 12 फ्लॉप फिल्मों के बाद कैसे महानायक बने अमिताभ बच्चन, जानें कैसा रहा एंग्री यंग मैन का सफर

फैंस को नहीं भाया जीशान का जाना

जैसे ही जीशान कादरी के एलिमिनेशन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की। कई लोगों का कहना है कि जीशान शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे और उन्हें बाहर करना अनुचित फैसला है। एक्स पर #JusticeForZeeshan और #BringBackZeeshan जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।

कौन हैं जीशान कादरी

जीशान कादरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Gangs of Wasseypur’ में ‘डेफिनिट’ का किरदार निभाकर पहचान बनाई थी। यही नहीं, वे इस फिल्म के को-राइटर भी थे। ‘Gangs of Wasseypur Part 2’ की कहानी भी जीशान ने ही लिखी थी। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य फिल्मों में भी काम किया और निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Gangs of Wasseypur में जीशान ने डेफिनिट नाम का मशहूर किरदार निभाया था।[/caption]

Hardik-Mahika: दोबारा घर बसाने जा रहे हार्दिक पांड्या! करवा चौथ पर मॉडल माहिका शर्मा के साथ दिखे, शेयर की रोमांटिक पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरकार अपने फैंस को बड़ी खबर दे दी है। लंबे समय से चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई रिलेशनशिप को आधिकारिक बना दिया है। पांड्या ने मॉडल और फैशन इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती माहिका शर्मा के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें साझा कर सभी को चौंका दिया। हार्दिक पंड्या 11 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हार्दिक ने आखिरकार अपने नए रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया। नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के दो साल बाद, इस स्टार ऑलराउंडर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Entertainment News Salman khan indian television Bigg Boss News Weekend Ka Vaar Gangs of Wasseypur Bigg Boss 19 Malti Chahar Zeeshan Qadri Bigg Boss Eviction BB19 Update Bigg Boss Contestant Reality Show BB Tak Zeeshan Qadri Eliminated
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें