Advertisment

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फैमिली वीक, अशनूर कौर के पिता ने बॉडीशेमिंग पर जमकर लगाई क्लास, मायूस हुईं तान्या

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 में फैमिली वीक के दौरान अशनूर कौर के पिता ने बॉडीशेमिंग पर घरवालों को फटकारा, तान्या मित्तल को भी चेताया।

author-image
Wasif Khan
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फैमिली वीक, अशनूर कौर के पिता ने बॉडीशेमिंग पर जमकर लगाई क्लास, मायूस हुईं तान्या

हाइलाइट्स

  • अशनूर के पिता ने घरवालों को फटकारा
  • तान्या मित्तल को मिली कड़ी सीख
  • फैमिली वीक में बढ़ा ड्रामा लेवल
Advertisment

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 इस हफ्ते फिर एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। फैमिली वीक की शुरुआत होते ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट और ड्रामा का कॉम्बो देखने को मिल रहा है। शो में दूसरी फैमिली एंट्री के रूप में अशनूर कौर के पिता गुरमीत सिंह पहुंचे और आते ही घरवालों की बोलती बंद कर दी। उन्होंने साफ किया कि बॉडीशेमिंग जैसी सोच को वे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

https://twitter.com/BiggBoss_Tak/status/1990017354621972583

गुरमीत सिंह ने सख्त लहजे के साथ ली एंट्री

घर में कदम रखते ही गुरमीत सिंह ने सबसे पहले अपनी बेटी का हौसला बढ़ाया। फिर नजरें घुमाते ही उन्हें महसूस हुआ कि पिछले दिनों अशनूर को लेकर जो बातें हुईं, वे किसी भी पिता को चुभ सकती हैं। उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि 21 साल की लड़की से इतनी इनसिक्योरिटी क्यों है। उन्होंने ताना कसते हुए कहा कि शायद कुछ लोग उसकी ग्रेस और गरिमा को हासिल ही नहीं कर सकते, इसलिए बातों से उसे कमजोर करने की कोशिश करते हैं।

तान्या मित्तल पर सीधी चोट

सोशल मीडिया पर सामने आई जानकारी के मुताबिक, गुरमीत सिंह ने तान्या मित्तल को भी जमकर फटकार लगाई। वजह थी अशनूर को आंटी कहकर चिढ़ाना। उन्होंने तान्या के सामने साफ कहा कि किसी को इस तरह संबोधित करना ना शो की गरिमा में आता है और ना ही बेसिक रिस्पेक्ट में। बताया जा रहा है कि इस बात पर तान्या थोड़ी मायूस नजर आईं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bollywood Couple: पहली बार मस्जिद गईं सोनाक्षी सिन्हा, अबू धाबी से शेयर किया Video, जहीर बोले ‘मैं इसे कन्वर्ट…’

घर में भावुक माहौल

तान्या के उदास होते ही फरहाना भट्ट ने उन्हें संभालने की कोशिश की और कहा कि गुस्सा होना किसी भी पिता का हक है। इस पर तान्या ने माना कि उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की और आगे और सावधानी बरतेंगी। उस दौरान घर का माहौल शांत भी हुआ और थोड़ा भारी भी।

अशनूर के लिए पिता की सलाह

गुरमीत ने अपनी बेटी को भी साफ कहा कि वह किसी से डरे नहीं। उन्होंने कहा कि घर में कई लोग उसे टारगेट कर रहे हैं, लेकिन उसे डटकर इन सबका मुकाबला करना है। उन्होंने प्रणित मोरे का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने पिछले दिनों अशनूर को भावनात्मक तौर पर सपोर्ट किया था।

Advertisment

गुरमीत सिंह की यह सख्त और स्ट्रेटफॉरवर्ड एंट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैन्स का कहना है कि अशनूर को आखिरकार वो सपोर्ट मिल गया जिसकी उसे जरूरत थी। वहीं कुछ यूजर्स मानते हैं कि फैमिली वीक से शो का माहौल नई दिशा ले सकता है, क्योंकि अब घरवाले खुद कंटेस्टेंट्स के मुद्दे उजागर कर रहे हैं।

अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी: 1 करोड़ की फिरौती मांगी, यूट्यूबर ने कहा- बच्चों की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा डर

मनोरंजन जगत की सुर्खियों में एक बार फिर यूट्यूबर अरमान मलिक हैं। इस बार वजह कोई नया vlog नहीं, बल्कि लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियां हैं। अरमान का कहना है कि पिछले करीब बीस दिनों से उन्हें और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका को विदेश नंबरों से धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उनका डर कम पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Bigg Boss Drama Tanya Mittal bigg boss controversy Ashnoor Kaur BB19 Update Ashnoor Kaur father Gurmeet Singh BB19 Bigg Boss body shaming BB19 family week Pranit More Indian reality shows BB19 news Ashnoor Kaur controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें