Advertisment

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में तीसरा शॉकिंग एविक्शन, बाहर हुआ विवादित कंटेस्टेंट, अभिषेक और शहबाज को भी मिली सजा

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 में तीसरा शॉकिंग एविक्शन हो चुका है। विवादित कंटेस्टेंट प्रणित मोरे घर से बाहर हो गए। वहीं अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा की हाथापाई के बाद बिग बॉस ने उन्हें पूरे सीज़न तक नॉमिनेटेड रहने की कड़ी सजा दी

author-image
Anjali Pandey
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में तीसरा शॉकिंग एविक्शन, बाहर हुआ विवादित कंटेस्टेंट, अभिषेक और शहबाज को भी मिली सजा

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों टीआरपी चार्ट पर धूम मचा रहा है। शो में लगातार झगड़े, टास्क और रोमांचक मोड़ देखने को मिल रहे हैं। हर एपिसोड के साथ घर के अंदर का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है। हाल ही में शो में टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच इतनी तीखी बहस हुई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद बिग बॉस ने सख्त कदम उठाते हुए दो बड़े फैसले लिए हैं एक ओर घर से तीसरे कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर दो खिलाड़ियों को कड़ी सजा सुनाई गई है।

Advertisment

शो से बाहर हुआ तीसरा कंटेस्टेंट

[caption id="attachment_898574" align="alignnone" width="781"]publive-image शो से बाहर हुआ तीसरा कंटेस्टेंट[/caption]

‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी खबरें देने वाले सोशल मीडिया हैंडल Mr. Khabri की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के कंटेस्टेंट प्रणित मोरे को घर से बेघर कर दिया गया है। प्रणित अपने गेम और बोलने के अंदाज को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए थे। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से उनका गेम स्लो होता नजर आ रहा था।

वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में उन्होंने सलमान खान पर मजाक किया था, जिसकी वजह से उन्हें होस्ट की नाराज़गी भी झेलनी पड़ी थी। माना जा रहा है कि यही सब कारण उनके एविक्शन की वजह बने। प्रणित का बाहर होना उनके फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं है।

Advertisment

अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा पर गिरी गाज

[caption id="attachment_898572" align="alignnone" width="776"]publive-image अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा पर गिरी गाज[/caption]

शो के हालिया टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच जमकर झगड़ा हुआ। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। बिग बॉस के नियमों के अनुसार, अगर कोई कंटेस्टेंट फिजिकल हो जाता है तो उसे शो से बाहर कर दिया जाता है। लेकिन इस बार बिग बॉस ने थोड़ा अलग फैसला लिया।

बिग बॉस ने दोनों कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर करने के बजाय उन्हें पूरे सीज़न तक हर हफ्ते नॉमिनेटेड रहने की सजा सुनाई है। इसका मतलब यह है कि अब जब तक अभिषेक और शहबाज घर में रहेंगे, वे हर हफ्ते ऑटोमैटिकली नॉमिनेशन में रहेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Healthy Navratri Recipes: इस नवरात्रि भूल जाइए खिचड़ी-आलू पुरी, ट्राई करें ये 5 सेहत से भरपूर व्रत डिशेज

क्यों हुआ झगड़ा?

दरअसल, यह लड़ाई उस समय शुरू हुई जब अभिषेक बजाज और अमाल मलिक की कुनिका से बहस हो रही थी। इसी दौरान कुनिका ने कहा कि "अगर दिल से रिस्पेक्ट नहीं है तो मत दो।" इस पर अभिषेक ने जवाब दिया "रिस्पेक्ट कमानी पड़ती है।" तभी कुनिका के सपोर्ट में शहबाज आ गए और बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए।

घरवाले दो गुटों में बंटे

इस विवाद के बाद घरवाले भी दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ कंटेस्टेंट्स का मानना है कि बिग बॉस का फैसला सही है और इतनी बड़ी गलती के बाद उन्हें कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह सजा बहुत ज्यादा सख्त है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

अभिषेक और शहबाज की लड़ाई और मिली सजा सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है। फैंस का कहना है कि दोनों ने भले ही गलती की हो, लेकिन उन्हें शो में बने रहकर अपने गेम से खुद को साबित करने का मौका मिलना चाहिए। वहीं, प्रणित मोरे के एविक्शन से उनके चाहने वाले निराश नजर आ रहे हैं।

अब देखना होगा कि ‘बिग बॉस 19’ के आने वाले एपिसोड्स में यह विवाद घर के माहौल को कितना प्रभावित करता है और शो की रणनीति में क्या नए ट्विस्ट आते हैं।

ये भी पढ़ें : Alert: SBI ग्राहक ध्यान दें! 21 सितंबर को बंद रहेगी यूपीआई सेवा, जारी रहेगी UPI Lite सर्विस

बिग बॉस 19 Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 एविक्शन Pranit More eviction प्रणित मोरे एविक्शन Abhishek Bajaj अभिषेक बजाज Shahbaz Badesha शहबाज बदेशा Salman Khan Bigg Boss सलमान खान बिग बॉस Bigg Boss 19 update बिग बॉस 19 अपडेट Bigg Boss 19 TRP बिग बॉस 19 विवाद Bigg Boss 19 fight बिग बॉस 19 झगड़ा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें