/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-28T183433.072.webp)
Bigg Boss 19 Update: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में एक नया विवाद सामने आया है। शो की प्रतिभागी तान्या मित्तल और नीलम गिरी पर अशनूर कौर का बॉडी शेमिंग करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक लाइव फीड क्लिप में दोनों कंटेस्टेंट्स को अशनूर के वजन और लुक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते देखा गया, जिसके बाद फैंस ने दोनों को जमकर ट्रोल किया।
क्या हुआ बिग बॉस हाउस में?
[caption id="" align="alignnone" width="771"]
क्या हुआ बिग बॉस हाउस में?[/caption]
वीडियो में तान्या और नीलम, अशनूर के वजन को लेकर बातें करती नजर आईं। तान्या ने कहा कि “इतना जिम जाने के बावजूद अशनूर का वजन कम नहीं हो रहा,” जिस पर नीलम ने जवाब दिया कि “डेली वर्कआउट करने के बावजूद उसके शरीर में कोई फर्क नहीं दिखता।” बात यहीं नहीं रुकी दोनों ने ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में पहने गए अशनूर के ड्रेस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि “वो ड्रेस उसके बॉडी टाइप पर सूट नहीं करती।” तान्या ने टिप्पणी की कि “अगर हमने वो ड्रेस पहनी होती, तो हम पर ज्यादा अच्छी लगती।”
तान्या ने आगे बढ़कर अशनूर के चेहरे का भी मजाक उड़ाया और कहा, “फुग्गे जैसा मुंह लेकर घूम रही है।” वहीं, आमल ने उसे “एग” जैसा बताया और नीलम ने कहा, “दादी लग रही है।” इतना ही नहीं, शहबाज ने भी कहा, “इतनी एक्सरसाइज करती है, फिर भी मोटी ही रहती है।”
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जैसे ही ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। फैंस ने तान्या और नीलम पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि यह व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है। एक यूजर ने लिखा “जब मुकाबला नहीं कर पाते तो दूसरों की बुराई करने लगते हैं।” कई फैंस ने अशनूर का समर्थन किया और उसकी आत्मविश्वास की तारीफ की। एक फैन ने कहा “वो पहले से ही अपनी बॉडी को लेकर इनसिक्योर है, लेकिन फिर भी इतनी ग्रेसफुली खुद को पेश करती है।”
दर्शकों ने शो मेकर्स पर उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शो के मेकर्स पर भी सवाल उठाए कि इतनी बड़ी बात को एपिसोड में दिखाया क्यों नहीं गया। एक फैन ने लिखा बॉडी शेमिंग कोई कंटेंट नहीं है। यह एक गंभीर मुद्दा है। शो को इस पर एक्शन लेना चाहिए था। दूसरे ने लिखा “कथित तौर पर ये लड़कियां खुद को फेमिनिस्ट और इन्फ्लुएंसर कहती हैं, लेकिन दूसरों के शरीर का मजाक उड़ाना उन्हें ठीक लगता है। सलमान खान को इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें : Winter Special Ladoo Recipe: ठंड में खाएं ड्राई फ्रूट्स लड्डू, हैं जबरदस्त फायदे, जानिए इसकी आसान रेसिपी
अशनूर को मिला दर्शकों का समर्थन
[caption id="" align="alignnone" width="1280"]
अशनूर को मिला दर्शकों का समर्थन[/caption]
दर्शकों ने अशनूर की तारीफ करते हुए कहा कि वह घर की सबसे परिपक्व कंटेस्टेंट हैं। एक यूजर ने लिखा “इतनी कम उम्र में वो जितनी समझदारी दिखा रही है, उतनी तो बड़े-बड़े कंटेस्टेंट्स नहीं दिखा पा रहे।” फैंस ने आमल और शहबाज पर भी निशाना साधा कि जो खुद फिटनेस की बात करते हैं, वही दूसरों के शरीर का मजाक बना रहे हैं।
बिग बॉस हाउस में बढ़ा ड्रामा
यह विवाद शो के माहौल को और गरमा गया है। इससे पहले भी तान्या और नीलम के बीच फरहाना भट्ट को लेकर बहस हो चुकी है, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर दोहरे रवैये और भरोसा तोड़ने के आरोप लगाए थे। अब यह नया विवाद उन्हें फिर से निगेटिव सुर्खियों में ले आया है।
ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: मेष वाले टैक्स के मामले में रहें सतर्क, वृष वाले उधार दे सकते हैं पैसे, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें