/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ymQAQwyT-nkjoj-1.webp)
Bigg Boss Tanya Mittal Adult Toy: रियलिटी शो बिग बॉस 19’ में हर दिन कोई न कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी सामने आ रही है। अब शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल चर्चा में हैं, क्योंकि वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर ने उन पर बड़ा आरोप लगाया है। मालती ने दावा किया कि तान्या शो में तो ‘संस्कारी सती सावित्री’ बनने की कोशिश करती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह ‘अडल्ट टॉयज’ का बिजनेस करती थीं।
मालती चाहर का बड़ा खुलासा
लेटेस्ट एपिसोड में मालती ने घरवालों के सामने तान्या पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तान्या की एक कंपनी थी, जो ‘Adult Toys’ बेचती थी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि तान्या के कई पुराने बिजनेस अब बंद हो चुके हैं। जब अभिषेक बजाज ने तान्या की साड़ी और संस्कारी इमेज की तारीफ की, तो मालती ने पलटवार करते हुए कहा“तुम्हें उनकी सिर्फ एक साइड पता है, दूसरी नहीं।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप
मालती के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कई यूजर्स ने दावा किया कि तान्या मित्तल के डिलीट किए गए पेज की कुछ क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिनमें ‘अडल्ट गिफ्ट्स’ दिखाए गए हैं। हालांकि, इन वीडियो में किसी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा, सिर्फ हाथ कुछ अडल्ट प्रोडक्ट्स प्रमोट करते नजर आ रहे हैं।
तान्या मित्तल ने दी सफाई
शो में जब नेहल और गौरव ने तान्या से इन आरोपों पर सवाल किया, तो उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कोई बिजनेस नहीं किया। तान्या ने मालती के सभी दावों को फेक बताया। वहीं, नेहल और कुनिका जैसे कुछ कंटेस्टेंट्स ने तान्या का सपोर्ट किया और कहा कि किसी की पर्सनल लाइफ के लिए उसे जज करना गलत है।
घर में बढ़ा ड्रामा, बदले गेम के समीकरण
मालती चाहर के इस आरोप के बाद ‘बिग बॉस 19’ के घर में नया तूफान आ गया है। दर्शक और घरवाले दोनों ही अब तान्या की असलियत पर सवाल उठा रहे हैं। ये विवाद आगे उनके गेम को किस दिशा में ले जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें : Aaj ka Panchang: बुधवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि इतने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें