/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bigg-Boss-19-Update.webp)
हाइलाइट्स
- शहबाज बडेशा का एल्विश पर बड़ा आरोप
- सेवा की फिर भी साथ नहीं दिया- शहबाज
- सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
Bigg Boss 19 Update: टीवी का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। शो में हर दिन नए ट्विस्ट और बयान सामने आ रहे हैं। ताजा एपिसोड में शहबाज बडेशा (Shehbaz Badesha) ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने एल्विश की खूब सेवा की थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वोटिंग के वक्त उनका साथ नहीं दिया। शहबाज का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
[caption id="" align="alignnone" width="1598"] बिग बॉस 19[/caption]
एल्विश यादव पर शहबाज बडेशा का खुलासा
बिग बॉस 19 के घर में शहबाज बडेशा ने खुलासा किया कि उन्होंने एल्विश यादव को डिजाइनर कपड़े दिए और हर बार जब एल्विश उनके घर आते थे, तो उन्होंने पूरी सेवा की। शहबाज ने कहा कि इसके बावजूद एल्विश ने वोटिंग के दौरान मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) का समर्थन किया। शहबाज ने बताया कि उन्होंने दोनों के लिए वोट की अपील की थी, लेकिन एल्विश ने सिर्फ मृदुल के लिए कहा कि उन्हें जिताओ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
शहबाज बडेशा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस ने इस क्लिप को जमकर शेयर किया, जहां शहबाज ने साफ कहा कि “एल्विश यादव मुझे बिग बॉस के घर में देखकर खुश नहीं थे।” इस बयान के बाद एल्विश यादव के फैंस शहबाज पर भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bharti Singh Pregnancy: 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी कॉमेडियन भारती सिंह, फोटो शेयर कर लिखा ये फनी कैप्शन…
एल्विश यादव के फैंस ने किया पलटवार
एल्विश यादव के समर्थकों ने शहबाज बडेशा के आरोपों को गलत बताया। एक यूजर ने लिखा, “एल्विश यादव को तुम अपने पॉडकास्ट के व्यूज बढ़ाने के लिए बुलाए थे और अब उसी पर आरोप लगा रहे हो।” दूसरे यूजर ने कहा, “एल्विश ने तुम्हें फ्री में नहीं छोड़ा था, उसने 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज दिए थे।” सोशल मीडिया पर अब दोनों के बीच यह वॉर (War) जमकर ट्रेंड कर रही है।
शो में बढ़ी कंट्रोवर्सी
‘बिग बॉस 19’ अपने कंटेस्टेंट्स के झगड़ों और बयानों के लिए पहले से ही चर्चा में है। अब शहबाज और एल्विश विवाद ने शो की टीआरपी को और बढ़ा दिया है। दर्शक इस पूरे मामले पर बिग बॉस के घर के अंदर होने वाली अगली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
Bigg Boss: ‘बिग बॉस’ का घर सील, तोड़े जा रहे थे ये नियम, सभी कंटेस्टेंट्स को निकाला बाहर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bigg-Boss-Kannada.webp)
रियलिटी शो बिग बॉस कन्नड़ (Bigg Boss Kannada) के फैंस के लिए बुरी खबर है। कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (KSPCB) ने शो के बिदादी स्थित सेट को पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद शो के कंटेस्टेंट्स को भी सेट से बाहर निकाल दिया गया है और बारहवें सीजन (Season 12) के भविष्य पर संकट के बादल पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें