Advertisment

Bigg Boss 19: सलमान खान ने शहबाज को लगाई फटकार, कहा, सिद्धार्थ शुक्ला के नाम का इस्तेमाल मत करो

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar : ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में इस बार सलमान खान ने कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा की क्लास लगा दी। दरअसल, शहबाज ने शो में कहा था कि अगर वह नॉमिनेट भी हुए तो दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस उन्हें बचा लेंगे।

author-image
anjali pandey
Bigg Boss 19: सलमान खान ने शहबाज को लगाई फटकार, कहा, सिद्धार्थ शुक्ला के नाम का इस्तेमाल मत करो

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में इस बार सलमान खान ने कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा की क्लास लगा दी। दरअसल, शहबाज ने शो में कहा था कि अगर वह नॉमिनेट भी हुए तो दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस उन्हें बचा लेंगे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और दर्शकों ने इसे संवेदनहीन करार दिया।

Advertisment

मामला तब शुरू हुआ जब गौराेव खन्ना ने शहबाज पर आरोप लगाया कि वह “सेफ गेम” खेल रहे हैं क्योंकि अब तक नॉमिनेट नहीं हुए हैं। इसके जवाब में शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेते हुए कहा कि “अगर मैं नॉमिनेट भी हुआ, तो सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस मुझे बचा लेंगे।”

शहबाज को लगी फटकार

[caption id="" align="alignnone" width="1920"]शहबाज को लगी फटकार शहबाज को लगी फटकार[/caption]

इस बयान पर सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में शहबाज को फटकार लगाते हुए कहा आप बड़े कॉन्फिडेंट लगते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आपको सपोर्ट करेंगे। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि सिद्धार्थ ने जो भी किया, अपनी मेहनत और दम पर किया। उसने कभी किसी का नाम इस्तेमाल नहीं किया और आपका गेम उसके गेम के 1% के बराबर भी नहीं है।

Advertisment

सलमान ने आगे कहा क्या आपको सच में लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस किसी ऐसे व्यक्ति को सपोर्ट करेंगे जिसका गेम उसके जैसा नहीं है? क्या सिद्धार्थ, जो अब हमारे बीच नहीं हैं, आपके इस रवैये को देखकर खुश होते?

ये भी पढ़ें :  Aaj ka Rashifal: मेष के कार्यक्षेत्र में रुकावटें आ सकती, वृषभ को ऑफिस में सहयोगी करेंगे मदद, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल

सलमान ने शहबाज के उस दावे पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह “सलमान को अच्छे से जानते हैं।” इस पर सलमान बोले आपने कहा कि आप मुझे बहुत अच्छे से जानते हैं। लेकिन मैंने आपको जिंदगी में सिर्फ एक-दो बार ही शूट के दौरान मिला हूं। यह ‘जान पहचान’ कब हो गई?

Advertisment

सलमान खान ने समझाया 

[caption id="" align="alignnone" width="1000"]सलमान खान ने समझाया  सलमान खान ने समझाया[/caption]

इसके बाद सलमान खान ने शहबाज को समझाते हुए कहा आपके अंदर कॉमिक टाइमिंग और ह्यूमर है, उसका इस्तेमाल सही तरीके से करें। नीचे गिरकर या दूसरों को नीचा दिखाकर मज़ाक मत बनाएं। आपके जोक्स पहले लोगों को हँसाते थे, अब वही आपको नुकसान पहुँचा रहे हैं। मैंने आपको कॉमेडी बंद करने के लिए नहीं कहा, बस नीचे गिरने के लिए मना किया है।

बता दें, शहबाज बदेशा, शहनाज़ गिल के भाई हैं। वह पहली बार बिग बॉस 13 में फैमिली वीक के दौरान नज़र आए थे, जहां उनकी मज़ेदार बातें दर्शकों को खूब पसंद आईं। उसी सीज़न में शहनाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था। सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 जीता था, लेकिन साल 2021 में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शहबाज ने उनके सम्मान में अपने हाथ पर सिद्धार्थ का टैटू बनवाया था। वहीं बिग बॉस 19 कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और इसके सभी एपिसोड JioHotstar पर भी देखे जा सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Mobile Data Cable Using Tips: बार-बार खराब हो रही है मोबाइल की डेटा केबल? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Salman khan shehnaaz gill Sidharth Shukla colors tv Sidnaaz Bigg Boss 19 bigg boss weekend ka vaar bigg boss controversy Bigg Boss 19 latest update Shehbaz Badesha Salman scolds Shehbaz Bigg Boss 13 Sidharth Shukla fans Shehbaz Badesha controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें