/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1QBmvQKP-bigg-boss-19.webp)
हाइलाइट्स
सलमान ने अभिषेक बजाज की लगाई क्लास
अशनूर को लगी ठेस, गुस्से में चली गईं
तान्या पर कमेंट से भड़के सलमान खान
Bigg Boss 19 Update: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ जबरदस्त ड्रामा लेकर आया है। सलमान खान (Salman Khan) ने जहां पिछले एपिसोड में फरहाना और तान्या की क्लास लगाई थी, वहीं अब इस बार निशाने पर हैं अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)। शो के ताजा प्रोमो में सलमान, अभिषेक की पोल सबके सामने खोल देते हैं, जिससे अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) को गहरा झटका लगता है और वह गुस्से में उठकर कमरे से बाहर चली जाती हैं।
https://twitter.com/HotstarReality/status/1987389556967260383
सलमान ने लगाई अभिषेक की क्लास
‘वीकेंड का वार’ के प्रोमो में सलमान खान सबसे पहले अभिषेक बजाज से कहते हैं, “अभिषेक, तुम बड़े यूनीक पर्सनैलिटी हो भाई।”
इसके बाद वह अशनूर की ओर देखते हुए कहते हैं, “अशनूर, इसमें गलती तुम्हारी है क्योंकि तुम इतनी अभिषेक की शैडो में रही हो कि वो पूरी तरह छा गए और तुम दबकर रह गईं।”
सलमान के ये शब्द सुनकर माहौल एकदम बदल जाता है। वह आगे कहते हैं, “अशनूर, जो हंसी-मजाक में इनका गेम तुम पर हावी हुआ है, कहीं देर न हो जाए। अभी संभल जाओ।”
यह सुनते ही अशनूर का चेहरा उतर जाता है और वो लिविंग एरिया (Living Area) से उठकर चली जाती हैं।
ये भी पढ़ें- WhatsApp का नया Strict Account Settings फीचर: अब हैकर्स और ठगों से मिलेगी ऑटोमेटिक सुरक्षा, जानें कैसे करेगा काम
तान्या के कैरेक्टर पर टिप्पणी से भड़के सलमान खान
मामला यहीं नहीं थमता। सलमान खान उस विवाद पर भी बात करते हैं, जिसमें अभिषेक ने तान्या (Tanya) पर फ्लर्ट करने का आरोप लगाया था। हाल ही के एक एपिसोड में अभिषेक ने कहा था कि तान्या उनसे अकेले में फ्लर्ट करती हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तूफान मच गया था और फैंस तान्या के सपोर्ट में उतर आए थे।
सलमान ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए अभिषेक से कहा, “आपने नेशनल टेलीविजन पर किसी लड़की के कैरेक्टर पर सवाल उठाया है। तान्या तो बस कॉम्प्लीमेंट लेना चाहती थी और आपने उसे फ्लर्टिंग का नाम दे दिया। यह किसी का कैरेक्टर असैसिनेशन (Character Assassination) है।”
सलमान के इस तेवर ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया।
अभिषेक बजाज हुए बिग बॉस 19 से बाहर
सलमान की फटकार के बाद अभिषेक बजाज पूरी तरह बैकफुट पर नजर आए। प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान के सवालों का जवाब देते हुए अभिषेक चुप हो जाते हैं। इस दौरान अशनूर भी काफी भावुक नजर आती हैं। शो के ताजा एपिसोड में यह भी सामने आएगा कि अभिषेक अब बिग बॉस के घर से बेघर (Evicted) हो चुके हैं।
शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें सलमान के तेवर, अशनूर की नाराजगी और अभिषेक की सफाई तीनों का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। दर्शक इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं और #AbhishekEvicted ट्रेंड कर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अशनूर इस झटके के बाद गेम में कैसे वापसी करती हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-08T180257.553.webp)
चैनल से जुड़ें