/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bigg-boss-19.webp)
हाइलाइट्स
सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी
अमाल मलिक पर की सख्त टिप्पणी
शो में पक्षपात से किया इनकार
Bigg Boss 19 Update: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का ताजा वीकेंड का वार एपिसोड काफी चर्चा में है। शो के होस्ट सलमान खान पर हाल ही में कुछ कंटेस्टेंट्स के पक्ष में झुकाव दिखाने के आरोप लगे थे। अब सलमान ने खुद मंच पर इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ किया कि उन्होंने किसी के साथ पक्षपात नहीं किया, बल्कि सबसे ज्यादा फटकार उन्होंने अमाल मलिक को लगाई है।
सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने जैसे ही मंच संभाला, दर्शकों की नजरें उन्हीं पर टिक गईं। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड चल रहा था कि मेकर्स और सलमान खान अमाल मलिक के लिए सॉफ्ट हैं और उनके खिलाफ सख्त रवैया नहीं अपनाते। इसी पर बात करते हुए सलमान ने कहा कि उन्होंने सबसे ज्यादा डांट अमाल मलिक को लगाई है, बस हर बात ऑन एयर नहीं होती। कुछ बातें उन्होंने निजी तौर पर कही हैं जो कैमरे पर नहीं दिखाई जातीं।
सलमान खान ने इस दौरान कंटेस्टेंट्स से सवाल भी किया कि उन्हें क्या लगता है, शो में उन्होंने किसकी सबसे ज्यादा आलोचना की है। ज्यादातर घरवालों ने एक ही नाम लिया- अमाल मलिक। इस जवाब के बाद सलमान ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि उनका मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं बल्कि सुधारना है।
एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी उठाए थे सवाल
वीकेंड का वार के बाद काम्या पंजाबी, राहुल वैद्य, गौहर खान और देवोलीना भट्टाचार्जी जैसे कई एक्स कंटेस्टेंट्स ने भी सोशल मीडिया पर शो की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि मेकर्स कुछ खास चेहरों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर अमाल मलिक और शहबाज बडेशा को लेकर दर्शकों में नाराजगी थी।
सलमान ने कहा- शो में गाइड करने के लिए हूं, पक्षपाती बनने के लिए नहीं
सलमान खान ने साफ कहा कि वे शो में किसी के फेवर में नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं कंटेस्टेंट्स से उसी तरह पेश आता हूं, जैसे वो घर में बर्ताव करते हैं। मेरा मकसद उन्हें गाइड करना है, किसी के लिए पक्षपाती बनना नहीं।”
उन्होंने यह भी कहा कि लोग जो बाहर देखते हैं, वह पूरी सच्चाई नहीं होती क्योंकि शो की एडिटिंग के चलते कुछ बातें बाहर नहीं आतीं।
Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज’ ने जीते 3 और ‘किल’ को मिले 4 अवॉर्ड, जीनत अमान को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/comp-35_1760201878.webp)
अहमदाबाद (Ahmedabad) में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards 2025) में बॉलीवुड का जलवा देखने को मिला। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शो को होस्ट किया, जबकि अनन्या पांडे (Ananya Panday) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शानदार परफॉर्मेंस दी। ‘लापता लेडीज (Laapataa Ladies)’ और ‘किल (Kill)’ ने बाजी मारी, वहीं दिग्गज एक्ट्रेस जीनत पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें