/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-06T134103.963.webp)
Bigg Boss 19 Pranit More Re Entry: बिग बॉस 19 के इस सीजन में कुछ न कुछ हर बार नया देखने को मिल रहा है। दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है! शो से कुछ दिन पहले हेल्थ इश्यू के कारण बाहर हुए कॉमेडियन और कैप्टन प्रणित मोरे (Pranit More) जल्द ही एक बार फिर बिग बॉस हाउस में एंट्री करते नज़र आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी वापसी को लेकर बड़े हिंट सामने आए हैं और फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।
नाटकीय अंदाज में होगी एंट्री
[caption id="" align="alignnone" width="1040"]
नाटकीय अंदाज में होगी एंट्री[/caption]
बीते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बताया था कि प्रणित को सेहत खराब होने के कारण घर से बाहर जाना होगा। उस वक्त सलमान ने यह नहीं बताया था कि वे दोबारा आएंगे या नहीं, जिससे फैंस काफी निराश हो गए थे। लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक प्रणित मोरे को कुछ वक्त के लिए सीक्रेट रूम में रखा गया था, जहां उनकी तबियत पर नजर रखी जा रही थी। अब कहा जा रहा है कि वह दोबारा घर में नाटकीय अंदाज में एंट्री करने वाले हैं।
प्रणित के लौटने की खबर से फैंस में खुशी का माहौल
[caption id="" align="alignnone" width="1048"]
प्रणित के लौटने की खबर से फैंस में खुशी का माहौल[/caption]
जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रणित की संभावित वापसी की खबरें फैलीं, X (Twitter) पर #KingPranitIsComing ट्रेंड करने लगा। एक फैन ने लिखा 'पूरा भारत इस पल का इंतजार कर रहा है, आंखें नम हैं, दिल धड़क रहा है, किंग प्रणित के लौटने की खबर से खुशी का ठिकाना नहीं।' दूसरे यूजर ने लिखा 'सिंहासन कभी खाली था ही नहीं, किंग प्रणित वापस आ रहे हैं'।
शो के सूत्रों के अनुसार, प्रणित की एंट्री इस हफ्ते के “वीकेंड का वार” से पहले हो सकती है, और उनका एपिसोड गुरुवार या शुक्रवार को ऑन-एयर होने की उम्मीद है। गौरव खन्ना और मालती चाहर, जो प्रणित के जाने से बेहद दुखी थे, अब उनकी वापसी से जरूर खुश होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रणित की दोबारा एंट्री से घर का माहौल कैसे बदलता है। क्या उनकी वापसी से शो की स्ट्रैटेजी और समीकरण पलट जाएंगे? फैंस तो यही कह रहे हैं “अब असली खेल शुरू होगा!”
ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स का बड़ा एलान: वुमेन वर्ल्ड कप विनर्स को गिफ्ट की जाएगी नई Tata Sierra SUV
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें