/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bigg-boss-19-promo.webp)
हाइलाइट्स
- नेहल-बसीर की जोरदार लड़ाई
- किचन में छिड़ा घमासान
- गौरव-अभिषेक हंसी नहीं रोक पाए
Bigg Boss 19 Nehal Chudasama-Baseer Ali Fight: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ताजा प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। शो में इस बार नेहल चुड़ासमा (Nehal Chudasama) और बसीर अली (Baseer Ali) के बीच ऐसी बहस हुई कि मामला भयंकर लड़ाई तक पहुंच गया। खाने को लेकर शुरू हुई ये तकरार घर के माहौल को और गरमा गई, वहीं दूसरी ओर बाकी कंटेस्टेंट्स तमाशा देखकर खूब मस्ती करते नर आए।
https://twitter.com/BB24x7_/status/1972370569518858592
खाने को लेकर नेहल और बसीर में ठन गई
प्रोमो की शुरुआत होती है जब कुनिका सदानंद ने नेहल चुड़ासमा से हलवा खाने का सवाल किया। नेहल ने साफ इंकार किया लेकिन फ्रिज से बसीर अली की कटोरी निकलने पर मामला तूल पकड़ गया। नेहल ने तुरंत घर की कप्तान फरहाना भट्ट से शिकायत कर दी। इस पर बसीर का जवाब आया कि मैं अभी निकालकर देता हूं, इसमें मरने वाली कौन सी बात है।
यही बात नेहल को नागवार गुज़री और दोनों के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई।
किचन में छिड़ी बहस बनी तगड़ी लड़ाई
जैसे-जैसे बहस आगे बढ़ी, नेहल ने बसीर को चोर कह दिया और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब जाकर चीखने-चिल्लाने लगे। किचन में खड़े अमाल मलिक ने माहौल को हल्का करने के लिए गाना गाना शुरू किया- "ये लड़की पागल है, पागल है," लेकिन झगड़ा थमने की बजाय और बढ़ गया।
गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज की हंसी नहीं थमी
इस बीच लड़ाई का तमाशा देखकर गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज अपनी हंसी रोक ही नहीं पाए। दोनों एक कोने में खड़े होकर जोर-जोर से हंसते रहे। वहीं कुनिका सदानंद ने लड़ाई के बीच आकर बसीर अली को धक्का भी दे दिया जिससे घर का माहौल और गरम हो गया।
[caption id="attachment_904645" align="alignnone" width="1128"]
वहीं गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज हंसते नजर आए।[/caption]
बिग बॉस में शुरू हो चुकी है गुटबाजी
बिग बॉस 19 के घर में दो ग्रुप साफ तौर पर बन चुके हैं। हाल ही में सीक्रेट रूम से वापसी के बाद नेहल चुड़ासमा का नजरिया पूरी तरह बदल गया है। कभी बसीर अली, अमाल मलिक और जीशान कादरी के करीब रही नेहल अब उनसे खुलकर भिड़ने लगी हैं। नेहल और बसीर की दोस्ती अब पूरी तरह दुश्मनी में बदल चुकी है और इसका असर घर के बाकी रिश्तों पर भी साफ दिख रहा है।
King Set SRK Photo Leak: ‘किंग’ के सेट से शाहरुख खान का किलर लुक वायरल, कई तरह के कयास लगाने लगे फैंस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/King-Set-SRK-Photo-Leak.webp)
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और हर छोटी अपडेट पर फैंस की नजर रहती है। इस बीच सेट से शाहरुख खान की कुछ नई तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर धूम पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें