Advertisment

Bigg Boss 19: नेहल की री-एंट्री से मच गया बवाल, अमाल मलिक का होगा पर्दाफाश, जानिए क्या होगा आगे

Bigg Boss 19 Re Entry: Bigg Boss 19 Update: शो में नेहल चुडासमा की री-एंट्री से घर का माहौल गरम हो गया है। सीक्रेट रूम में रहने के दौरान उन्हें अमाल मलिक और बाकी कंटेस्टेंट्स की असलियत पता चली।

author-image
anjali pandey
Bigg Boss 19: नेहल की री-एंट्री से मच गया बवाल, अमाल मलिक का होगा पर्दाफाश, जानिए क्या होगा आगे

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। शो को शुरू हुए अब चार हफ्ते पूरे हो चुके हैं और इस दौरान सिर्फ दो कंटेस्टेंट्स को ही एलिमिनेशन के जरिए बाहर का रास्ता दिखाया गया। लेकिन ये एलिमिनेशन भी मेकर्स की एक खास रणनीति थी। पहले फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) को घर से बाहर कर सीक्रेट रूम में भेजा गया था, और उनकी वापसी के बाद घर में जमकर ड्रामा हुआ। अब वही कहानी फिर दोहराई जा रही है इस बार शो की मॉडल और कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) के साथ।

Advertisment

नेहल चुडासमा का सीक्रेट रूम सफर

[caption id="attachment_902549" align="alignnone" width="771"]publive-image नेहल चुडासमा का सीक्रेट रूम सफर[/caption]

पिछले हफ्ते नेहल को एलिमिनेशन के नाम पर घरवालों की नजरों से दूर कर सीक्रेट रूम में भेज दिया गया। यहां रहते हुए उन्हें घरवालों की कई सच्चाइयों का पता चला। खासकर अमाल मलिक (Amaal Malik) के बारे में ऐसी बातें सामने आईं, जिनकी उन्हें कभी उम्मीद भी नहीं थी।नेहल ने सुना कि अमाल न सिर्फ उनकी बल्कि फरहाना भट्ट और बसीर अली समेत बाकी घरवालों की भी पीठ-पीछे बुराई करते हैं। सीक्रेट रूम से ही उन्होंने तय कर लिया था कि अब वह अमाल से कभी दोस्ती नहीं करेंगी और उनकी पोल सबके सामने खोलेंगी।

री-एंट्री के बाद नेहल का पहला कदम

[caption id="attachment_902551" align="alignnone" width="776"]publive-image री-एंट्री के बाद नेहल का पहला कदम[/caption]

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहल की शो में दोबारा एंट्री हो चुकी है। जैसे ही वह घर में लौटीं, उन्होंने सबसे पहले अमाल मलिक को एक्सपोज़ किया। उन्होंने अमाल की सारी बातें सबके सामने रखीं और घरवालों को असली चेहरा दिखाया। इसके अलावा, उन्होंने फरहाना और बसीर को भी बाकी कंटेस्टेंट्स की चालाकियों से अवगत कराया।

नेहल की इस री-एंट्री से बिग बॉस का घर मानो हिल गया है। हर तरफ खलबली मच गई है और अब घर के अंदर असली कलेश देखने को मिलेगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने उनकी वापसी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि उनकी री-एंट्री तय है।

ये भी पढ़ें : Latest Update 26 September: अमेरिका में अब लगा ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ, नेपाल में वोट देने की उम्र कम हुई

Advertisment

क्या होगा आगे?

बिग बॉस सीजन 19 में इस हफ्ते माहौल और भी दिलचस्प हो सकता है। बीते हफ्ते कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ था, लेकिन इस बार एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो सकता है। इस समय घर में कुल 15 सदस्य मौजूद हैं और हर कोई अपनी जगह बनाए रखने की जद्दोजहद में लगा है।

नेहल चुडासमा की खासियत

बिग बॉस 19 में एंट्री लेने वाले 16 कंटेस्टेंट्स में से एक नेहल चुडासमा शुरुआत से ही चर्चा में रही हैं।

अपनी पर्सनैलिटी और मजबूत पकड़ से उन्होंने दर्शकों और घरवालों पर गहरी छाप छोड़ी।

Advertisment

उनके फिटनेस और लुक्स की भी खूब चर्चा हो रही है।

शो में भी उनकी फिटनेस रूटीन और डेडिकेशन लोगों का ध्यान खींच रहा है।

सोशल मीडिया पर नेहल के "तब और अब" लुक्स की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैन्स हैरान हैं कि वह अपनी फिटनेस और स्टाइल को कितनी मेहनत से बनाए रखती हैं।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today: 2 दिन में इतना सस्ता हुआ सोना, जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड का नया रेट

bigg boss update बिग बॉस 19 Bigg Boss 19 Baseer Ali Nehal Chudasama Farhana Bhatt Amaal Malik Bigg Boss re-entry Bigg Boss 19 latest news Bigg Boss season 19 contestants नेहल चुडासमा अमाल मलिक बिग बॉस अपडेट बिग बॉस री-एंट्री बिग बॉस 19 आज की खबर बिग बॉस सीजन 19 कंटेस्टेंट्स फरहाना भट्ट बसीर अली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें