/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-29T134323.288.webp)
Bigg Boss 19 Fight: बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों ड्रामा और इमोशंस का स्तर अपने चरम पर पहुंच गया है। हल्के-फुल्के झगड़ों से शुरू हुआ मामला अब तकरार, आरोप और आंसुओं में बदल गया है। ताज़ा एपिसोड में शो के मौजूदा कैप्टन मृदुल तिवारी को टूटते हुए देखा गया, जब उन्होंने घरवालों के व्यवहार पर अपनी पीड़ा जाहिर की।
जानें क्या हुआ घर में
दरअसल, मृदुल ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए आशनूर कौर और अभिषेक बजाज को डायरेक्ट नॉमिनेशन से बचा लिया था। इसके बाद बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया। यह फैसला कुछ घरवालों को रास नहीं आया, खासकर कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट को, जिन्होंने नाराज़ होकर अपने घर के कामकाज (duties) से किनारा कर लिया।
मृदुल ने हालांकि स्थिति संभालने की पूरी कोशिश की और खुद ही सारे काम करने लगे। इस दौरान उनके दोस्त आशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज ने उनका साथ दिया।
ये भी पढ़ें : UIDAI 2025: आधार का नया चेहरा खोज रहा है UIDAI, 1 लाख तक के इनाम के साथ देशभर में शुरू हुआ ‘मास्कट डिजाइन कॉन्टेस्ट’
प्रोमो में भावुक देखे मृदुल
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
प्रोमो में भावुक देखे मृदुल [/caption]
बाद में दिखाए गए प्रोमो में मृदुल को भावुक होकर फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। उन्होंने कहा इन लोगों ने मुझे दो-तीन दिन में इतना कमजोर बना दिया है। मैं रोज सुबह उठकर पूरा गार्डन साफ करता हूं, बेडरूम, बर्तन सब साफ करता हूं। कोई कहता है आटा लगा दो, तो वो भी कर देता हूं। सबसे विनती करता हूं, पर फिर भी ये लोग मुझे कमजोर इंसान समझते हैं। जब कैप्टन बना, तो कहा गया कि कमजोर इंसान को कप्तानी दी गई।”
इस दौरान मलती चाहर और शहबाज बादशाह ने मृदुल को गले लगाकर उन्हें शांत करने की कोशिश की, वहीं अभिषेक बजाज और प्रणीत मोरे ने फरहाना भट्ट से उनके व्यवहार पर सवाल उठाए।
बिग बॉस 19 के इस एपिसोड ने दिखा दिया कि घर की कप्तानी सिर्फ एक पावर पोजिशन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और भावनाओं की परीक्षा भी है। मृदुल का यह भावुक रूप दर्शकों के दिल को छू गया है, और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं।
ये भी पढ़ें : Cyber Crime: सायबर क्राइम भोपाल ने जारी की एडवायजरी, 21 कोड से मिनटों में हैक हो सकता है आपका WhatsApp और बैंक अकाउंट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें