/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-09T143716.527.webp)
Bigg Boss 19 Promo Mridhul Malti Fight: ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते घर के भीतर मृदुल तिवारी और मालती चाहर के बीच जोरदार झगड़ा देखने को मिला है। मेकर्स ने 9 अक्टूबर के एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें दोनों की बहस और गुस्से का तांडव साफ दिखाई दे रहा है।
मृदुल का नया रूप
मृदुल तिवारी को अब तक घर में बहुत शांत और संयमित देखा गया था। पहले उन्हें सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में शो में सबसे इनएक्टिव बताया था, जिसके बाद मृदुल भावुक होकर रो पड़े थे। लेकिन मालती चाहर के वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से चीजें बदल गई हैं। मालती ने आते ही घर के माहौल को गर्म कर दिया। उन्होंने तान्या मित्तल को रुला दिया और मृदुल को भी कुछ बातें सुनाई। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि मृदुल का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की।
प्रोमो में झगड़े का मंजर
एक टास्क के दौरान मालती बार-बार मृदुल को ‘पागल’, ‘बेवकूफ’ और ‘चल हट, निकल यहां से’ जैसी बातें कहती हैं। मृदुल इस पर आगबबूला हो जाते हैं। प्रोमो में मृदुल कहते हैंमैंने एक सेकेंड सोचा कि मैं इसे इतनी बुरी गाली दूंगा कि शर्म आ जाएगी इसे। मालती उनकी बात सुनती नहीं और लगातार चिढ़ाती रहती हैं। मृदुल अब चुप नहीं रह पाते और कहते हैं अरे ओ हट...भूत बना दूंगा एक मिनट में। हां, पागल हूं मैं। तेरे जैसे 50 पागल बेक दूंगा एक मिनट में।
ये भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival Sale 2025: अमेजन पर इन स्मार्ट टीवी पर मिल रही है बंपर छूट, कीमत 50% से भी कम
प्रोमो से यह साफ दिखाई देता है कि दोनों के बीच काफी बड़ी बहस और टकराव हुआ है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मृदुल को इतनी गुस्सा क्यों आया।
सलमान का मृदुल पर असर
पहले ‘वीकेंड का वार’ में सलमान ने मृदुल तिवारी को घर में सबसे इनएक्टिव बताते हुए कहा था कि वह कुछ भी कर नहीं रहे। मृदुल इस बात से भावुक हो गए और रोते हुए बोले मैं नहीं लड़ा किसी से आज तक। सलमान ने कहा था मृदुल, जब निकलो ये शो आप देखो। आपको खुद पे शक होगा कि मैं ये शो पे था या नहीं। इस टिप्पणी के बाद मृदुल ने अपने भीतर दबा गुस्सा अब मालती के साथ टकराव में बाहर निकाल दिया है।
आने वाले एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा
आने वाले एपिसोड में दर्शकों को मृदुल और मालती के बीच और भी गरम माहौल देखने को मिलेगा। घर के अन्य सदस्य भी इस लड़ाई को देखकर चौंक जाएंगे। प्रोमो से संकेत मिलता है कि यह लड़ाई केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि मृदुल की तीव्र प्रतिक्रिया और भावनाओं का नया रूप सामने आएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें