/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bigg-Boss-19-Tanya-Mittal-vs-Malti-Chahar.webp)
हाइलाइट्स
- मालती चाहर ने तान्या मित्तल की पोल खोली
- बिग बॉस 19 में कपड़े और स्ट्रगल पर बहस
- सोशल मीडिया पर तान्या-मालती भिड़ंत वायरल
Bigg Boss 19 Tanya Mittal vs Malti Chahar: रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा दो कंटेस्टेंट्स की हो रही है। मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनालिटी तान्या मित्तल जहां शुरुआत से ही अपनी रईसी और स्ट्रगल की कहानियां सुनाकर घरवालों और दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं, वहीं अब वाइल्डकार्ड एंट्री से आईं मालती चाहर ने उनके दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने तान्या को सीधे-सीधे एक्सपोज कर दिया है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में दोनों के बीच की नोकझोंक सामने आई है।
[caption id="attachment_909464" align="alignnone" width="1091"]
एपिसोड का प्रोमो (Credit- Bigg Boss X)[/caption]
तान्या मित्तल पर मालती का वार
बिग बॉस 19 के प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या मित्तल बेड पर लेटी हैं, उनके पास नीलम गिरी खड़ी हैं और वहीं मालती चाहर तैयार हो रही हैं। इसी दौरान तान्या ने सवाल किया कि वह बाहर कैसी लग रही हैं। इस पर मालती ने जवाब दिया कि तुम हमेशा कहती हो कि साड़ी पहनकर ही सब किया, लेकिन तुम्हारे पुराने वीडियो में तो तुम्हें मिनी स्कर्ट्स में भी देखा गया है। मालती ने साफ कहा कि जो बातें तान्या ने अब तक घरवालों को बताई हैं, वो पूरी तरह सच नहीं हैं और बाहर की दुनिया उन्हें एक्सपोज कर रही है।
[caption id="" align="alignnone" width="1085"]
बिग बाॉस में तान्या मित्तल (फाइल फोटो)[/caption]
स्ट्रगल की कहानी पर भी उठे सवाल
मालती चाहर ने सिर्फ कपड़ों पर ही नहीं बल्कि तान्या के स्ट्रगल को लेकर भी कई सवाल खड़े किए। तान्या ने शो में खुद को एक स्ट्रगलर बताया था और कहा था कि उन्होंने काफी मुश्किलें झेली हैं। लेकिन मालती का कहना था कि जब तुमने अपने घर से बाहर निकलकर कोई काम ही नहीं किया, तो स्ट्रगल कहां से हुआ। तान्या ने सफाई दी कि उनका छोटा भाई हमेशा उनका साथ देता था और कई जिम्मेदारियां निभाता था। इस पर मालती ने दोबारा तंज कसते हुए कहा कि जब तुम्हें सपोर्ट मिल रहा था, तो इसमें स्ट्रगल कहां से आया।
[caption id="" align="alignnone" width="1304"]
तान्या मित्तल ने बिग बॉस-19 में वाइल्डकार्ड एंट्री ली है।[/caption]
नीलम गिरी भी हुईं शॉक्ड
इस बहस के दौरान नीलम गिरी भी पास ही मौजूद थीं और मालती की बात सुनकर हैरान रह गईं। प्रोमो में दिखा कि तान्या मालती की बातों का कोई ठोस जवाब नहीं दे पातीं और आखिर में कह देती हैं कि अब वह चुप रहना चाहेंगी। हालांकि मालती ने तुरंत कहा कि तुम चुप होती कहां हो, जिससे माहौल और भी गरमा जाता है। इस पूरे सीन को देखकर दर्शकों का भी ध्यान शो के इस नए ट्विस्ट पर चला गया है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तेज गेंदबाज दीपक चाहर की एंट्री से मचा हलचल, बहन मालती चाहर को लेकर ये अपडेट…
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
बिग बॉस 19 का यह प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई यूजर्स का कहना है कि तान्या मित्तल शुरू से ही अपने लाइफस्टाइल और स्ट्रगल को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती रही हैं और अब मालती चाहर ने उनके असली सच को सामने लाकर रख दिया है। वहीं कुछ दर्शक तान्या के सपोर्ट में भी आए हैं और कह रहे हैं कि हर किसी का स्ट्रगल अलग होता है, इसलिए मालती का इस तरह सवाल करना सही नहीं है।
वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद से ही मालती चाहर शो में एक्टिव नजर आ रही हैं और उनकी एंट्री ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। तान्या और मालती के बीच की यह तकरार आने वाले एपिसोड्स में और भी बढ़ सकती है।
Bigg Boss 19: अमाल मलिक को विलेन दिखा रहे हैं मेकर्स? भाई अरमान ने लगाया ये आरोप, कहा- शो के मेकर्स…
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/armaan-mallik-on-amaal-bigg-boss-19-2.webp)
बिग बॉस 19 का हर एपिसोड सुर्खियां बटोर रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और बहस शो को और दिलचस्प बना रहे हैं। इस बार चर्चा में आए हैं सिंगर अमाल मलिक, लेकिन वजह उनकी लड़ाई और शो की एडिटिंग स्टाइल है। छोटे भाई अरमान मलिक ने मेकर्स पर सीधा आरोप लगाया है कि वे जानबूझकर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें