Advertisment

Bigg Boss 19: सलमान खान ने फरहाना भट्ट की लगाई क्लास, बोले -लाइन क्रॉस मत करना!

bigg boss 19 weekend ka vaar: Bigg Boss 19 में सलमान खान ने फरहाना भट्ट की क्लास लगाई। फरहाना ने नीलम गिरी को ‘नाचने वाली’ कहा था, जिस पर सलमान ने उन्हें सख्त चेतावनी दी 'लाइन क्रॉस मत करना, फरहाना।

author-image
anjali pandey
Bigg Boss 19: सलमान खान ने फरहाना भट्ट की लगाई क्लास, बोले -लाइन क्रॉस मत करना!

Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ का ताज़ा वीकेंड का वार एपिसोड काफी ड्रामा और तीखी नसीहतों से भरपूर रहा। इस बार सलमान खान ने शो में कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई, जिनमें सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं फरहाना भट्ट। दरअसल, फरहाना ने घर की दूसरी कंटेस्टेंट नीलम गिरी को “नाचने वाली” कह दिया था, जिसके बाद मामला काफी बढ़ गया। अब सलमान खान ने इस कमेंट पर फरहाना को सख्त चेतावनी दी है “लाइन क्रॉस मत करना, फरहाना।”

Advertisment

सलमान खान का गुस्सा वीकेंड का वार में फूटा पारा

[caption id="" align="alignnone" width="775"]सलमान खान का गुस्सा वीकेंड का वार में फूटा पारा सलमान खान का गुस्सा वीकेंड का वार में फूटा पारा[/caption]

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने हफ्ते भर के सभी झगड़ों, बयानबाज़ी और रिश्तों का हिसाब-किताब लिया। शुरुआत में सलमान ने एक पुराना गाना गुनगुनाया “दोस्त दोस्त ना रहा…”, और फिर नीलम गिरी से बात करते हुए कहा कि “आपकी और तान्या की लड़ाई में बाकी घरवाले अपनी रोटियां सेक रहे थे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “रोटियां सेकने के लिए चूल्हा भी आपने खुद जलाया था।”

सलमान के इस बयान से घर में माहौल पहले ही थोड़ा गंभीर हो गया था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सबको चुप करा दिया।

Advertisment

फरहाना भट्ट को मिली सख्त चेतावनी

इसके बाद सलमान ने फरहाना भट्ट की ओर रुख किया और कहा, “आपका सबसे बड़ा टैलेंट है लोगों को पोक करना। 'नाचनेवाली' ये जो बॉम्ब आपने फेंका है, उससे आप खुद जल जाएंगी।” फरहाना इस दौरान हल्के मूड में हंसने लगीं, लेकिन सलमान ने तुरंत अपनी आवाज ऊंची करते हुए कहा “लाइन क्रॉस मत करना, फरहाना!”

सलमान का ये सख्त लहजा सुनकर बाकी सारे कंटेस्टेंट्स पूरी तरह शांत हो गए। सभी को समझ आ गया कि सलमान इस मुद्दे को लेकर मज़ाक में नहीं हैं।

आखिर हुआ क्या था नीलम और फरहाना के बीच?

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब नीलम गिरी किचन में खाना बनाते हुए म्यूज़िक पर थिरक रही थीं। तभी फरहाना ने तंज कसते हुए कहा “देखो नाचनेवाली फिर शुरू हो गई।” इस पर नीलम ने पलटकर जवाब दिया, “दिख नहीं रहा कि मैं कुकिंग कर रही हूं, डांस नहीं।”

Advertisment

दोनों के बीच बात बढ़ती चली गई और झगड़ा गर्मा गया। नीलम ने फरहाना से कहा कि “तुम्हें दूसरों के काम में बोलने की आदत है।” वहीं फरहाना ने पलटकर कहा, “तेरी असलियत अब सबके सामने आ रही है।” इस घटना के बाद घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। अब वीकेंड के वार में सलमान खान ने खुद इस मुद्दे को उठाकर फरहाना को चेताया कि इस तरह की भाषा शो के नियमों के खिलाफ है और उन्हें अपनी मर्यादा नहीं तोड़नी चाहिए।

सलमान का संदेश बाकी घरवालों के लिए

एपिसोड के अंत में सलमान खान ने बाकी कंटेस्टेंट्स को भी साफ संदेश दिया कि बिग बॉस हाउस में एंटरटेनमेंट जरूरी है, लेकिन सम्मान उससे भी ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि दर्शक सिर्फ झगड़े नहीं, बल्कि असली व्यक्तित्व देखना चाहते हैं।

एपिसोड का हाइलाइट

सलमान खान ने फरहाना भट्ट को “नाचने वाली” शब्द पर फटकार लगाई।

नीलम गिरी को मिला सलमान का सपोर्ट।

फरहाना के रवैये पर नाराज़ हुए सलमान बोले — “लाइन क्रॉस मत करना।”

घरवाले हुए चुप, माहौल हुआ गंभीर।

दर्शक बोले – “सलमान ने बिल्कुल सही कहा!”

ये भी पढ़ें: Google Chrome: ध्यान दें गूगल क्रोम यूज़र्स! सर्वर ने दी बड़ी वार्निंग, अपडेट नहीं किया तो डेटा हो सकता है लीक

Advertisment
neelam giri Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Bigg Boss Drama Bigg Boss Latest News bigg boss controversy Salman Khan weekend ka vaar Salman Khan warning Farhana Neelam fight Salman Khan reprimand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें