Advertisment

Bigg Boss 19: डबल एविक्शन में हुआ बड़ा झटका, नीलम गिरी और अभिषेक बाजाज हुए बाहर, प्रनीत मोरे को मिली थी पावर

Bigg Boss 19 Double Eviction: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार दर्शकों के लिए किसी शॉक से कम नहीं होने वाला है। इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा

author-image
anjali pandey
Bigg Boss 19: सलमान खान ने खोली अभिषेक बजाज की पोल, अशनूर कौर को लगी ठेस, गुस्से में उठकर चली गईं बाहर

Bigg Boss 19 Double Eviction: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार दर्शकों के लिए किसी शॉक से कम नहीं होने वाला है। इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। नीलम गिरी और अभिषेक बाजाज। ये डबल एविक्शन इतना अप्रत्याशित था कि फैंस और हाउसमेट्स, दोनों ही हैरान रह गए।

Advertisment

कैसे हुआ डबल एविक्शन का ड्रामा

इस हफ्ते के एपिसोड में सलमान खान ने गेम में एक बड़ा ट्विस्ट लाते हुए प्रनीत मोरे को पावर दी कि वो नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बचा सकते हैं। निचले तीन कंटेस्टेंट्स में थे अभिषेक बाजाज, नीलम गिरी और अश्नूर कौर। प्रनीत ने अश्नूर कौर को बचाने का फैसला किया। इसके बाद नीलम और अभिषेक को तुरंत घर छोड़ने का आदेश दिया गया। यह फैसला न सिर्फ बाकी सदस्यों बल्कि दर्शकों के लिए भी पूरी तरह अनएक्सपेक्टेड था।

फैंस ने जताया गुस्सा और हैरानी

जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई, ट्विटर (अब X) पर फैंस का रिएक्शन बाढ़ की तरह आया। कई लोगों ने इस एविक्शन को "अनफेयर" और "स्क्रिप्टेड" बताया। एक यूजर ने लिखा लोग अश्नूर के बाहर जाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अभिषेक का एविक्शन तो सिलेबस के बाहर था! दूसरे ने कहा “अभिषेक सीजन के सबसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स में से एक था, उसका बाहर होना निराशाजनक है। कई फैंस का कहना है कि यह फैसला शायद गौऱव खन्ना या अमाल मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स के लिए रास्ता साफ करने के लिए किया गया है।

इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स थे

[caption id="" align="alignnone" width="1039"]इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स थे इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स थे[/caption]

Advertisment
  1. गौऱव खन्ना
  2. नीलम गिरी
  3. फरहाना भट्ट
  4. अश्नूर कौर
  5. अभिषेक बाजाज

इस हफ्ते की वोटिंग लाइन शुक्रवार सुबह 10 बजे तक खुली थी, जिसके बाद परिणाम फाइनल किए गए।

ये भी पढ़ें:  Gold Silver Price Toda: सोना हुआ फिर सस्ता, चांदी की चमक भी घटी, जानें आज के ताजा रेट

क्यों था यह एविक्शन इतना शॉकिंग

[caption id="" align="alignnone" width="1038"]क्यों था यह एविक्शन इतना शॉकिंग क्यों था यह एविक्शन इतना शॉकिंग[/caption]

Advertisment

यह डबल एविक्शन उस वक्त हुआ जब घर में कई बड़े बदलाव हुए प्रनीत मोरे की गेम में वापसी और अमाल मलिक को नया कैप्टन बनाया जाना। फैंस को लगा था कि इस हफ्ते फरहाना या नीलम में से कोई बाहर जाएगी, लेकिन अभिषेक का नाम सुनते ही सब चौंक गए। अभिषेक की फैन फॉलोइंग मजबूत थी और उनकी गेम स्ट्रेटेजी की भी तारीफ होती रही थी।

फिनाले की ओर बढ़ता शो

Bigg Boss 19 को लेकर ऐसी अफवाहें थीं कि शो को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इंडिया टुडे से जुड़े एक स्रोत ने साफ किया कि सीजन को 15 हफ्तों के तय शेड्यूल पर ही खत्म किया जाएगा। फिलहाल नीलम गिरी और अभिषेक बाजाज के जाने के बाद शो अपने क्रिटिकल फेज में पहुंच गया है, जहां हर ट्विस्ट फिनाले की दिशा तय करेगा। अब देखने वाली बात होगी कि गौऱव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और अश्नूर कौर में से कौन ग्रैंड फिनाले तक पहुंचता है। अगले वीकेंड का वार में सलमान खान क्या नया ट्विस्ट लाएंगे, और घरवाले इस डबल एविक्शन पर कैसे रिएक्ट करेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: Wedding Places: गोवा और उदयपुर से भी खूबसूरत हैं भारत के अनदेखे वेडिंग डेस्टिनेशन, जहां आपका ड्रीम वेडिंग हो सकता है सच

Advertisment
Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Eviction: Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar bigg boss 19 updates Salman Khan show Neelam Giri eviction Abhishek Bajaj eviction Bigg Boss 19 double eviction Bigg Boss 19 finalists
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें