/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bigg-boss-19-deepak-chahar-2.webp)
हाइलाइट्स
- बिग बॉस 19 में पहुंचे दीपक चाहर
- बहन मालती की एंट्री पर बढ़ी चर्चा
- वीकेंड का वार में खुल सकता राज
Bigg Boss 19: बिग बॉस (Bigg Boss 19) का नया सीजन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान ने शो के दूसरे वाइल्ड कार्ड (Wild Card) कंटेस्टेंट को लेकर जब चर्चा की तो दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई। खास बात यह रही कि इस चर्चा में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी नजर आए। शो के प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यह कयास तेज हो गए कि दीपक अपनी बहन और एक्ट्रेस मालती चाहर को बिग बॉस हाउस में छोड़ने पहुंचे हैं।
https://twitter.com/BiggBoss/status/1974561148163727517
वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर बढ़ा सस्पेंस
शनिवार को वीकेंड का वार के पहले एपिसोड में सलमान खान ने बताया था कि शो को दूसरा वाइल्ड कार्ड सदस्य जल्द मिलने वाला है। रविवार के प्रोमो में सलमान दीपक चाहर से बातचीत करते दिखाई दिए। इसके बाद से ही फैंस यह अंदाजा लगाने लगे हैं कि क्या मालती चाहर ही इस सीजन की नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी। हालांकि मेकर्स ने अब तक इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
[caption id="attachment_908738" align="alignnone" width="1079"]
दीपक चाहर और सलमान खान।[/caption]
इस हफ्ते आठ कंटेस्टेंट नॉमिनेट
बिग बॉस 19 का रोमांच लगातार बढ़ रहा है। इस हफ्ते आठ कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं। इनमें नीलम गिरी, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और प्रणीत मोरे का नाम शामिल है। रविवार को सलमान खान यह खुलासा करेंगे कि शो से किसे बाहर जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar: अक्षय की बेटी को ऑनलाइन गेम खेलते वक्त आया अश्लील मैसेज, पढ़ते ही उड़े होश
कौन हैं मालती चाहर
मालती चाहर का जन्म 15 नवंबर 1990 को आगरा में हुआ था। वह एक खेल-प्रेमी परिवार से आती हैं और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं। मालती पेशे से अभिनेत्री, मॉडल, कंटेंट क्रिएटर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने 2014 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) के फाइनल तक पहुंचकर अपनी पहचान बनाई। वहीं फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2014 में उन्हें मिस फोटोजेनिक (Miss Photogenic) का खिताब भी मिला।
[caption id="" align="alignnone" width="1097"]
मातली चाहर[/caption]
फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
मालती चाहर ने 2018 में बॉलीवुड फिल्म जीनियस (Genius) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने 2022 में अरविंद पांडे निर्देशित रोमांटिक ड्रामा इश्क पश्मीना (Ishq Pashmina) में काम किया। एक्टिंग के अलावा मालती ने फिल्म प्रोडक्शन और शॉर्ट फिल्मों के निर्देशन में भी हाथ आजमाया है।
Rise And Fall Show: धनश्री वर्मा ने शादी और तलाक पर खोला राज, बोलीं- चहल की एक बात ने बदल दिया मेरा फैसला; हुईं भावुक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rise-And-Fall-Show.webp)
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों MX Player का शो Rise And Fall लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट्स न सिर्फ गेम खेल रहे हैं बल्कि अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज भी खोलते दिखाई दे रहे हैं। खासकर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) शो में एंट्री के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) संग बातचीत के दौरान अपनी शादी और तलाक पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें