Bigg Boss 19 Contestants List 2025: रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। शो का प्रीमियर अगस्त 2025 में होने की संभावना है, और इससे पहले संभावित कंटेस्टेंट्स की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह लिस्ट अभी अनऑफिशियल है, लेकिन इनमें कई बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं। इसमें टीवी, बॉलीवुड, यूट्यूब और सोशल मीडिया से जुड़े पर्सनालिटीज़ का मिश्रण देखने को मिल सकता है।
25 संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट, जो बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकते हैं। अगर टीवी से जुड़े बड़े नाम की बात करें तो अनीता हसनंदानी (नागिन फेम), धीरज धूपर (कुंडली भाग्य), शरद मल्होत्रा (कसम तेरे प्यार की), अलीशा पंवार (इश्क में मरजावां), लता सबरवाल (ये रिश्ता क्या कहलाता है) खुशी दुबे (आशिकाना), मुनमुन दत्ता (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) और पारस कलनावत (अनुपमा) से बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकते हैं।
बिग बॉस 19 हिस्सा बन सकते हैं ये चेहरे
रियलिटी शो द ट्रेटर्स से राज कुंद्रा, पूरव झा, आशीष विद्यार्थी और अपूर्वा मुखीजा (इंडियाज गॉट टैलेंट से चर्चा में) भी हिस्सा ले सकती हैं। चर्चित डुओज़ और कपल्स में चिंकी और मिंकी (कपिल शर्मा शो फेम जुड़वां बहनें), राम कपूर और गौतमी कपूर (रियल लाइफ कपल) भी बिग बॉस 19 में आ सकते हैं।
इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स
गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट), अरिश्फा खान (टीवी चाइल्ड आर्टिस्ट से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर) और मिस्टर फैसू (सोशल मीडिया स्टार) का भी बिग बॉस 19 में आने का चल रहा है।
बॉलीवुड से संभावित नाम
तनुश्री दत्ता (मी टू मूवमेंट के दौरान चर्चित), डेज़ी शाह (सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’) और ममता कुलकर्णी (महामंडलेश्वर बनने के बाद फिर चर्चा में) भी आ सकती हैं।
बॉलीवुड कनेक्शन वाले नाम
मिकी कॉन्ट्रैक्टर (दीपिका, करीना, ऐश्वर्या के मेकअप आर्टिस्ट) और कृष्णा श्रॉफ (जैकी श्रॉफ की बेटी) का भी आने का है।
क्या कहते हैं बिग बॉस से जुड़े सूत्र?
हालांकि चैनल की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि फाइनल लिस्ट शो के लॉन्च से कुछ दिन पहले ही जारी की जाएगी। बिग बॉस हर साल उन चेहरों को चुनता है जो चर्चा में रहते हैं, जिससे शो की टीआरपी और विवाद दोनों में इजाफा हो।
अगस्त से शुरू हो सकता है शो
सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 में किया जाएगा। इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे और फॉर्मेट में कुछ नए ट्विस्ट आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : MP किसान जलकर माफी योजना अपडेट: सिर्फ ब्याज और पेनाल्टी की राशि होगी माफ, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त