/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bigg-Boss-19.webp)
हाइलाइट्स
अमाल ने तान्या को बताया बहन
सलमान खान ने मजाक में छेड़ा सवाल
सोशल मीडिया पर मचा सिस जोन बवाल
Bigg Boss 19 Update: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 में हर हफ्ते रिश्तों के नए समीकरण देखने को मिलते हैं। कभी दोस्ती प्यार में बदल जाती है, तो कभी गेम के नाम पर दुश्मनी पक्की हो जाती है। इस बार वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने घर की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को अपनी बहन कह दिया। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर यह बयान जंगल की आग की तरह फैल गया।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
अमाल मलिक के साथ तान्या मित्तल (फाइल फोटो)[/caption]
वीकेंड का वार में सलमान खान का सवाल
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने हमेशा की तरह घरवालों की क्लास लगाई और मजाकिया अंदाज में कई सवाल भी किए। इसी दौरान उन्होंने अमाल मलिक की स्वेटशर्ट को लेकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। सलमान ने मुस्कुराते हुए पूछा, “अमाल, ये तुम्हारी स्वेटशर्ट का क्या मामला है? कभी मालती चाहर (Malti Chahar) इसे पहनती दिखती हैं, तो कभी तान्या मित्तल। आखिर चल क्या रहा है?” इस सवाल पर घर का माहौल ठहाकों से गूंज उठा।
अमाल मलिक ने दी सफाई, बोले- तान्या मेरी बहन जैसी है
सलमान खान के सवाल का जवाब देते हुए अमाल मलिक ने तुरंत कहा कि तान्या मित्तल उनके लिए एक बहन जैसी हैं। उन्होंने साफ किया कि दोनों के बीच कोई रोमांटिक एंगल नहीं है। अमाल बोले, “तान्या मेरे लिए बहुत अच्छी दोस्त है, मैं उसे अपनी बहन की तरह मानता हूं।” उनके इस बयान ने घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी चौंका दिया।ॉ
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने मालती चाहर को कहा ‘गटर’, तान्या मित्तल ने बढ़ाया ड्रामा, जमकर हुई बहसबाजी
तान्या मित्तल का रिएक्शन, कहा- हां, भाई जैसे हैं
अमाल मलिक की बात सुनते ही तान्या मित्तल ने भी मुस्कुराते हुए कहा, “हां, अमाल मेरे भाई जैसे हैं।” हालांकि, दर्शकों को इस पूरे सीन में हल्की असहजता भी महसूस हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस क्लिप को तेजी से वायरल कर दिया।
[caption id="" align="alignnone" width="1280"]
Bigg Boss 19 में अमाल और तान्या दोनों को हमेशा एक साथ ही देखा गया है (फाइल फोटो)[/caption]
दोनों को चिढ़ाने लगे सलमान खान
अमाल और तान्या की यह भाई-बहन वाली बातचीत सुनकर सलमान खान भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने दोनों को हंसते हुए नई भाई-बहन की जोड़ी कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया। एक्स पर भी यह सीन खूब ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, “तान्या मित्तल फ्रेंडजोन नहीं, सीधा सिस जोन (Sis Zone) कर दी गई।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “सलमान खान साफ देख सकते हैं कि ये भाई-बहन की जोड़ी कितनी नकली लग रही है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
अब यह मामला बिग बॉस 19 के घर से बाहर निकलकर इंटरनेट पर छा गया है। नेटिजंस अपने तरीके से इसका मजा ले रहे हैं। फैंस इस बात को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोगों को अमाल मलिक का बयान ईमानदार लगा, जबकि बाकी ने इसे गेम स्ट्रेटजी बताया। लेकिन एक बात तो साफ है कि इस एपिसोड के बाद बिग बॉस का ड्रामा और दिलचस्प हो गया है।
Bollywood News: Ikkis का ट्रेलर देख अमिताभ बच्चन हुए भावुक, पोते अगस्त्य नंदा को लेकर बोले –’You Are Special’
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-30T133831.702.webp)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने पोते अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) को लेकर भावुक हो गए हैं। दरअसल, अगस्त्य की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें