/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bigg-boss-19-amal-tanya-news-1.webp)
हाइलाइट्स
- अमाल मलिक तान्या संग भिड़े बिग बॉस 19 में
- तान्या के मजाक पर गुस्से से फटे अमाल मलिक
- प्रोमो में झगड़े के बाद रो पड़ीं तान्या मित्तल
Bigg Boss 19 Amaal Mallik Tanya Mittal Fight: पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे से भरा नजर आ रहा है। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर ली हैं। इस बार घर के अंदर अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच जमकर तकरार देखने को मिली। मामला इतना बढ़ा कि अमाल ने गुस्से में तान्या से साफ कह दिया कि उन्हें ऐसे दोस्त नहीं चाहिए।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
तान्या मित्तल और अमाल मलिक।[/caption]
जीशान कादरी के सवाल से बढ़ा मामला
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के प्रोमो में दिखाया गया कि जीशान कादरी, तान्या मित्तल से सवाल करते हैं कि क्या उन्होंने गौरव खन्ना को वोट देने की बात कही थी। इस पर तान्या हंसते हुए जवाब देती हैं कि वे तो सिर्फ मजाक कर रही थीं। लेकिन तान्या का ये मजाक अमाल मलिक को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी। अमाल ने कहा, "यार हम लोगों को डरा दिया। मुझे ऐसे दोस्त नहीं चाहिए।"
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
जीशान कादरी।[/caption]
तान्या ने भी किया पलटवार
अमाल की बात सुनकर तान्या भी चुप नहीं रहीं और उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें भी ऐसे दोस्त नहीं चाहिए। इसी बहस के दौरान तान्या ने यह तक कह डाला कि अमाल उन पर चिल्ला चुके हैं। इस पर अमाल ने जवाब दिया कि वे तो अकेले में बात कर रहे हैं, अगर 10 लोगों के सामने चिल्लाते तो उनकी आवाज और बुलंद होती। इस बातचीत ने माहौल की वजह से माहौल और गरमा हो गया।
ये भी पढ़ें- OTT Top 5 Shows: द बैड्स ऑफ बॉलीवुड बना नंबर वन, इस विदेशी सीरीज ने मचाया तहलका, देखें लिस्ट
इमोशनल होकर रो पड़ीं तान्या मित्तल
प्रोमो में आगे दिखा कि अमाल की बातों से आहत होकर तान्या रूम में जाकर रोने लगीं। यह देखकर अमाल का गुस्सा शांत हो गया और वे उन्हें मनाने पहुंचे। अमाल ने तान्या को गले लगाते हुए माफी मांगी और कहा कि वे रोएं नहीं। इस पर तान्या ने भावुक होकर कहा कि वे चाहती हैं, अमाल कभी उनकी जगह खुद को रखकर देखें।
रिश्ते को बचाने की कोशिश
अमाल ने तान्या को समझाते हुए कहा कि वे खुद को उनकी जगह नहीं रख सकते, लेकिन चाहेंगे कि तान्या भी खुद को उनकी स्थिति में सोचें। अमाल ने आगे कहा कि जिस तरह से तान्या उनसे बात करती हैं, वैसे ही उन्हें दूसरों से भी कहना चाहिए कि ज्यादा न चढ़ें, वरना वे उन्हें जवाब देना जानती हैं। वहीं तान्या ने साफ किया कि वे हमेशा चाहती हैं कि घर में कोई भी ऐसी बात अमाल तक न पहुंचे जिससे उनका मन टूटे।
Delhi 2020: इंदौर में शूट हुई पहली वन-शॉट हिंदी फिल्म ‘दिल्ली 2020’ 14 नवंबर को होगी रिलीज, HC में सभी याचिकाएं खारिज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2020-dehli.webp)
भारत की पहली वन-शॉट हिंदी फीचर फिल्म ‘2020 दिल्ली’ अब 14 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म पूरी तरह इंदौर में शूट की गई है। फिल्म को लेकर लंबे समय से विवाद और विरोध चलते रहे, लेकिन आखिरकार दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज करते हुए इसे रिलीज पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें