Advertisment

Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 के विनर का खुलासा! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 17 Winner: सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा को देखते हुए कहा जा सकता है कि मुनव्वर, मनारा और अभिषेक कुमार का नाम टॉप 3 में शामिल...

author-image
Bansal News
Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 के विनर का खुलासा! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हाइलाइट 

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए क्लिप्स    
  • कल पता चलेगा विनर
  • करण कुंद्रा और पूजा भट्ट होंगे मौजूद
  • पुराने कंटेस्टेंट ने किया नए कंटेस्टेंट को सपोर्ट
Advertisment

Bigg Boss 17Winner: सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा को देखते हुए कहा जा सकता है कि मुनव्वर, मनारा और अभिषेक कुमार का नाम टॉप 3 में शामिल किया गया है।

   कल पता चलेगा विनर

कल 28 जनवरी को रविवार के दिन टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। बिग बॉस फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। शो में टॉप 5 मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, अरुण माशेट्टी और अंकिता लोखंडे के नाम आ चुके हैं। आखिरकार कल रविवार को पता चल जाएगा कि बिग बॉस 17 का विनर कौन होगा।

https://twitter.com/TheKhabriTweets/status/1750948260397916668

   करण कुंद्रा और पूजा भट्ट होंगे मौजूद

सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा को देखते हुए कहा जा सकता है कि मुनव्वर, मनारा और अभिषेक कुमार का नाम टॉप 3 में शामिल किया गया है। इसके साथ ही बिग बॉस 17 का भी प्रोमो सामने आ गया है, इसमें फिनाले एपिसोड की कुछ क्लिप्स दिखाई गई हैं। रविवार के एपिसोड में करण कुंद्रा, पूजा भट्ट और अंकिता लोखंडे को लेकर कुछ क्लिप्स दिखाए गए हैं। फिनाले में बिग बॉस के कुछ पुराने कंटेस्टेंट अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए शो में आने वाले हैं।

Advertisment

   पुराने कंटेस्टेंट ने किया नए कंटेस्टेंट को सपोर्ट

करण कुंद्रा, मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे। करण ने मुनव्वर की तारीफ करते हुए कहा, "गलतियां हो गई, माफी मांग ली, हम सभी इंसान हैं और सबसे गलतियां होती हैं, बड़े-बड़ों से होती हैं। तुम्हारा सफर शानदार रहा।"

वहीं, पूजा भट्ट, मनारा से कहती हैं, "मैंने आपके क्राउन को फिक्स किया है। बहुत सारी नेगेटिविटी आपके रास्ते आई, आप जितना अपने बारे में सोचती हैं, उससे ज्यादा स्ट्रॉंग हो।" अंकिता लोखंडे की दोस्त भी इस एपिसोड में दिखाई देंगी। वे उन्हें इमोशनल सपोर्ट करती हुई नजर आएंगी। उनकी दोस्त ने कहा, “जितना ये रोई है ना बिग बॉस में, उतना मैं और मेरी मम्मी रोए हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें