Advertisment

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: टाइगर-कृति के सामने भिड़े ऐश्वर्या और अभिषेक, सब हो गए शॉक्ड

author-image
Bansal News
Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: टाइगर-कृति के सामने भिड़े ऐश्वर्या और अभिषेक, सब हो गए शॉक्ड

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: टेलीविजन पर पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का सीजन 17वां जहां पर चल रहा है वहीं पर आज से वीकेंड का वार शो में देखने के लिए मिलेगा। एपिसोड में वीकेंड के वार में गणपत यानि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन पहुंचे है, जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें टास्क के दौरान ऐश्वर्या औऱ अभिषेक को लड़ते हुए दिखाया जा रहा है।

Advertisment

मस्ती करने के बाद दिया टास्क

यहां पर शो के दौरान देखने के लिए मिलेगा कि, सभी से मस्ती करने के बाद टाइगर और कृति पूरे कंटेस्टेंट को एक टास्क देते है। इसमें कृति सेनन कहती हैं, 'यहां हम लोग आपके लिए एक टास्क लेकर आए हैं। क्या होता है, हर पिक्चकर का जो ट्रेलर होता है ना, उससे पता चलता है कि फिल्म कितनी एंटरटेनिंग है,उसमें कितना मसाला है और वो हिट होने वाली है या फ्लॉप होने वाली है।

https://twitter.com/i/status/1715614573326381354

ये जो बिग बॉस का पहला हफ्ता था, ये भी आप लोगों के लिए एक ट्रेलर जैसा ही था। तो अब मैं चाहती हूं कि आप में से हर एक इंसान आकर यहां बताए कि दिल, दिमाग और दम के घर में से किसका ट्रेलर फ्लॉप था।'

मुनव्वर ने एश्वर्या को माना फ्लॉप

यहां पर शो में देखने के लिए  मिलेगा कि, टास्क में पहले मुनव्वर सामने आते है और सबसे फ्लॉप नाम में एश्वर्या का नाम लेते है और उनको फीका और बोरिंग बताते है। कहते है, इनका ( ऐश्वर्या) का ट्रेलर बहुत ही क्लूलेस लगा मुझे उनका बिहेवियर।'

Advertisment

इसके बाद अभिषेक आते है और ऐश्वर्या की फोटो उठाकर कहते हैं, 'हमें लगा था कि ये यहां आए हैं तो कुछ करेंगे। मगर ये दोनों हसबैंड-वाइफ एक में ही घुसे रहते हैं। मतलब इनका कोई मुद्दा नहीं होता है। इनका कोई प्वाइंट नहीं होता। इन सब बातों से एक्ट्रेस का गुस्सा चढ़ जाता है और बहस करते हुए बोलती है , 'एक सेकेंड, मैं ऐसा ही हूं, मैं ऐसा ही हूं, बोलकर आप बड़े नहीं हो जाते हैं। दूसरे के दबाने से आप बड़े नहीं हो जाते। मैं आपकी तरह लोगों को डिस्कस नहीं कर रही। शट अप।'

ये भी पढ़ें

CG News: 10-10 रु. के सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा प्रत्याशी, सिक्के लेने से मना करने पर दिया धरना

CG Election 2023: सीजी में जारी हुई कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची, ये दिग्गज नेता उतरेंगे मैदान में

Advertisment

MP Elections: MP विधानसभा के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन, उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए मिलेंगे इतने दिन

H-1B Visa: बाइडन सरकार करने जा रही H1B वीजा कार्यक्रम में बदलाव, जानिए छात्रों पर क्या होगा असर

Bigg Boss KRITI SANON tiger shroff ganpath Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें