/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bigg-Boss.jpg)
Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: टेलीविजन पर पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का सीजन 17वां जहां पर चल रहा है वहीं पर आज से वीकेंड का वार शो में देखने के लिए मिलेगा। एपिसोड में वीकेंड के वार में गणपत यानि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन पहुंचे है, जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें टास्क के दौरान ऐश्वर्या औऱ अभिषेक को लड़ते हुए दिखाया जा रहा है।
मस्ती करने के बाद दिया टास्क
यहां पर शो के दौरान देखने के लिए मिलेगा कि, सभी से मस्ती करने के बाद टाइगर और कृति पूरे कंटेस्टेंट को एक टास्क देते है। इसमें कृति सेनन कहती हैं, 'यहां हम लोग आपके लिए एक टास्क लेकर आए हैं। क्या होता है, हर पिक्चकर का जो ट्रेलर होता है ना, उससे पता चलता है कि फिल्म कितनी एंटरटेनिंग है,उसमें कितना मसाला है और वो हिट होने वाली है या फ्लॉप होने वाली है।
https://twitter.com/i/status/1715614573326381354
ये जो बिग बॉस का पहला हफ्ता था, ये भी आप लोगों के लिए एक ट्रेलर जैसा ही था। तो अब मैं चाहती हूं कि आप में से हर एक इंसान आकर यहां बताए कि दिल, दिमाग और दम के घर में से किसका ट्रेलर फ्लॉप था।'
मुनव्वर ने एश्वर्या को माना फ्लॉप
यहां पर शो में देखने के लिए मिलेगा कि, टास्क में पहले मुनव्वर सामने आते है और सबसे फ्लॉप नाम में एश्वर्या का नाम लेते है और उनको फीका और बोरिंग बताते है। कहते है, इनका ( ऐश्वर्या) का ट्रेलर बहुत ही क्लूलेस लगा मुझे उनका बिहेवियर।'
इसके बाद अभिषेक आते है और ऐश्वर्या की फोटो उठाकर कहते हैं, 'हमें लगा था कि ये यहां आए हैं तो कुछ करेंगे। मगर ये दोनों हसबैंड-वाइफ एक में ही घुसे रहते हैं। मतलब इनका कोई मुद्दा नहीं होता है। इनका कोई प्वाइंट नहीं होता। इन सब बातों से एक्ट्रेस का गुस्सा चढ़ जाता है और बहस करते हुए बोलती है , 'एक सेकेंड, मैं ऐसा ही हूं, मैं ऐसा ही हूं, बोलकर आप बड़े नहीं हो जाते हैं। दूसरे के दबाने से आप बड़े नहीं हो जाते। मैं आपकी तरह लोगों को डिस्कस नहीं कर रही। शट अप।'
ये भी पढ़ें
H-1B Visa: बाइडन सरकार करने जा रही H1B वीजा कार्यक्रम में बदलाव, जानिए छात्रों पर क्या होगा असर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें