/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Abhishek-Kumar.jpg)
Bigg Boss 17: टेलीविजन के धमाकेदार टीवी शोज बिग बॉस के 17वें सीजन का आगाज हो गया है वहीं पर इस शो के धमाकेदार प्रीमियर में कई किस्से देखने के लिए मिले। कई कंटेस्टेंट्स ने मंच पर आकर अपना शांत अवतार दिखाया कई पंगा लेने वाले अंदाज में नजर आए। इसमें ही एक कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ( Abhishek Kumar) का अंदाज बेहद टशन में नजर आया है वे सभी कंटेस्टेंट से भिड़ते नजर आए।
एक्स गर्लफ्रेंड संग की लड़ाई
यहां पर शो के पहले एपिसोड में एक्टर बतौर कंटेस्टेंट अभिषेक के तेवर का नजारा एंट्रो के समय नजर आया जहां पर वे एक्टर सलमान खान के साथ अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय से लड़ पड़े। दोनों ने सलमान खान के सामने ही मंच पर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।
https://twitter.com/i/status/1713477910898913565
ईशा मालवीय ने तो अभिषेक पर फिजिकल वॉयलेंस का आरोप तक लगा दिया, जिसके बाद अभिषेक भी उन पर पलटवार करने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने मंच ही उन्हें खूब सुनाया। इस पर दोनों के बीच की लड़ाई को सलमान खान ने जैसे-तैसे मंच पर शांत किया लेकिन घर में घुसते ही फिर लड़ पड़े।
कई कंटेस्टेंट संग की धक्का-मुक्की
यहां पर शो के दौरान अभिषेक कुमार अपने गुस्से को काबू में नहीं कर सकें, 'तहलका भाई' उर्फ सनी आर्य के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ उनके साथ-साथ ही नहीं, इस वीडियो में अभिषेक अन्य सदस्यों से भी भिड़ते हुए दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/i/status/1713631706937253963
https://twitter.com/i/status/1713631706937253963
ये भी पढ़ें
Tiger 3 Trailer Out: फैंस का इंतजार हुआ खत्म ! दुश्मनों को हिलाते हुए टाइगर का धांसू ट्रेलर रिलीज
MP Elections 2023: कांग्रेस में नहीं थम रहे बगावती स्वर, टिकट नहीं मिलने से इस नेता ने छोड़ी पार्टी
Nithari Kand: निठारी कांड में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फांसी की सजा रद्द
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें