Advertisment

Bigg Boss 17: शो से इन कपल के रिश्ते के बीच आई दरार, नहीं समझ आया है क्या है 'बिग बॉस का फॉर्मेट

शो में कपल की एंट्री भी हुई है इसमें अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट के रिश्ते में दरार की समस्या आ रही है। इसके प्रोमो वीडियो सामने आ रहे है।

author-image
Bansal News
Bigg Boss 17: शो से इन कपल के रिश्ते के बीच आई दरार, नहीं समझ आया है क्या है 'बिग बॉस का फॉर्मेट

Bigg Boss 17: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का 17वां सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर इस शो में हर कोई कंटेस्टेंट अपने लिए जगह बनाने में लगा हुआ है। जिसके कई नजारे हमने पिछले दिनों देख लिए है तो वहीं पर शो में कपल की एंट्री भी हुई है इसमें अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट के रिश्ते में दरार की समस्या आ रही है। इसके प्रोमो वीडियो सामने आ रहे है।

Advertisment

जाने क्यों बोरिंग माने गए नील-एश्वर्या

यहां पर बिग बॉस के सामने आए प्रोमो वीडियो में देख सकेगें, 'बिग बॉस' Aishwarya Sharma Bhatt और Neil Bhatt से कह रहे हैं, 'दो ऐसे लोग हैं, जिन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि चल क्या रहा है और वो करना क्या चाहते हैं!' ये सुनने के बाद नील भट्ट अपनी बीवी की तरफ देखते हुए कहते हैं, 'मतलब ये मानना होगा कि हम बोरिंग हैं सर।' फिर 'बिग बॉस' की आवाज आती है, 'हम तो कह रहे हैं।'

https://twitter.com/i/status/1714351152618487992

यहां पर ऐश्वर्या शर्मा अपने पति से पूछती हैं, 'क्या करें क्या!' फिर नील उन्हें समझाते हैं, 'खुलकर बात करो।' फिर ऐश्वर्या मजाक में पूछती हैं, 'बिग बॉस आपका फॉर्मेट क्या है?' फिर नील बताते हैं कि वो प्लानिंग करके नहीं आए हैं। ऐश्वर्या रोने भी लगती हैं और कहती हैं कि उनके मूड स्विंग हो रहे हैं। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है।

क्यों विक्की पर भड़की अंकिता

यहां पर अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन में भी बिग बॉस में कॉम्पिकेशन का नजारा देखने के लिए मिल रहा है। वो कहती हैं, 'तूने मुझे घर से आते हुए बोला था कि हम सब साथ हैं, लेकिन हम दोनों तो कहीं नहीं है।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1714351152618487992

मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, मुझे मेरा इंसान हर्ट कर सकता है और मैं हर्ट हुई हूं।' फिर विक्की उन्हें सॉरी बोलते हैं, लेकिन वो आगे कहती हैं, 'मुझे अकेलापन लग रहा है। तू हर जगह है विक्की बस मेरे साथ नहीं है। मुझे फीलिंग आ रही है।'

बता दें, शो में अब तक कई बवाल सामने आ चुके है तो वहीं पर शुरूआती वीडियोज सामने आ चुके है।

ये भी पढ़ें

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आर्थिक प्रगति का अच्छा समय आने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Advertisment

Today History: आज ही के दिन मारा गया था चंदन तस्कर वीरप्पन, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Diwali Bonus: केंद्र सरकार का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, बोनस देने का किया ऐलान, जानिए किन्हें मिलने जा रहा है फायदा

Diwali Bonus: केंद्र सरकार का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, बोनस देने का किया ऐलान, जानिए किन्हें मिलने जा रहा है फायदा

Advertisment
Ankita Lokhande ankita and vicky bigg boss 17 Neil Bhatt Aishvarya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें