Advertisment

Bigg Boss 17: एक्स पति आदिल दुर्रानी के साथ बिग बॉस में एंट्री लेगी राखी सावंत? मचेगा जमकर बवाल

हाल ही में नावेद सोल के एलिमिनेट होने के बाद अब शो मेकर्स टीआरपी बढ़ाने के लिए ड्रामा क्वीन राखी सावंत की एंट्री करवा सकती है।

author-image
Bansal News
Bigg Boss 17: एक्स पति आदिल दुर्रानी के साथ बिग बॉस में एंट्री लेगी राखी सावंत? मचेगा जमकर बवाल

 Bigg Boss 17: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस के 17वें सीजन में जहां पर कंटेस्टेंट्स के एक से बढ़कर एक बवाल देखने के लिए मिल रहे है वहीं पर हाउस में बोरियत दिखाने वाले कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता भीा दिखाया जा रहा है। हाल ही में नावेद सोल के एलिमिनेट होने के बाद अब शो मेकर्स टीआरपी बढ़ाने के लिए ड्रामा क्वीन राखी सावंत की एंट्री करवा सकती है। वे अकेली नहीं अपने पति आदिल दुर्रानी के साथ आ सकती है।

Advertisment

पति के साथ पहुंचेगी राखी

यहां पर सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, मेकर्स राखी सावंत को अकेले एंट्री ना देकर उनके पति आदिल दुर्रानी के साथ एंट्री दे सकते है। बताते चलें, राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी से शादी की थी और मुस्लिम धर्म अपनाकर अपना नाम फातिमा कर लिया था। इस बवाल को मेकर्स बिग बॉस में लाकर अपने शो की टीआरपी को बढ़ाने का एक्सपेरिमेंट कर सकते है। इससे पहले राखी अपने पहले पति रितेश के साथ आई थी। उस दौरान भी शो की टीआरपी तेजी से ऊपर भागी थी। अब मेकर्स एक बार फिर इसी तरह की प्लानिंग कर रहे हैं।

बोरिंग कंटेस्टेंट्स को बाहर करेगें मेकर्स

शो के आने वाले एपिसोड्स में देखने के लिए मिलेगा कि, जल्द ही कुछ और कंटेस्टेंट शो से बाहर होंगे, जिसके बाद घर में पांच से छह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो सकती है। शो के मेकर्स का मानना है कि, शो की टीआरपी के लिए बदलाव किए जाने है।

Bigg Boss, Bigg Boss season 17, Bigg Boss 17 wild card contestant, Bigg Boss 17 wild card, Rakhi Sawant, Adil Khan Durrani,

Advertisment

Rakhi Sawant Bigg Boss Adil khan durrani bigg boss season 17 Bigg Boss 17 wild card Bigg Boss 17 wild card contestant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें