Advertisment

Bigg Boss 17 Promo: नॉमिनेशन के बाद आपस में भिड़ेंगे टीवी कपल्स, भयंकर लड़ाई का वीडियो वायरल

हाल ही में हाउस में टीवी कपल्स  अंकिता लोखंडे (Ankit lokhande)-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट (Neil Bhatt) आपस में जमकर भिड़े है।

author-image
Bansal News
Bigg Boss 17 Promo: नॉमिनेशन के बाद आपस में भिड़ेंगे टीवी कपल्स, भयंकर लड़ाई का वीडियो वायरल

Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस का 17 वां सीजन जहां पर कलर्स टेलीविजन पर चल रहा है वहीं पर इस शो में एक से बढ़कर एक तमाशे देखने के लिए मिल रहे है। हाल ही में हाउस में टीवी कपल्स  अंकिता लोखंडे (Ankit lokhande)-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट (Neil Bhatt) आपस में जमकर भिड़े है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

Advertisment

जानिए क्या है पूरे वीडियो में

यहां पर बिग बॉस के ट्वीटर पेज पर इस कपल्स के इस झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें नॉमिनेशन के बाद दिल वाले रूम में अंकिता लोखंडे (Ankit lokhande)-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट (Neil Bhatt) के बीच भयंकर लड़ाई होती है। प्रोमो में विक्की जैन, नील और ऐश्वर्या से पूछ रहे हैं कि मुझे क्यों नॉमिनेट किया गया? तब ऐश्वर्या बोल देती हैं, 'अपना देखो।'

https://twitter.com/i/status/1721403040371208484

इस पर अंंकिता लोखंडे भी नील भट्ट से बोलती हैं, 'मेरे साथ तो सब ठीक था। तो ये मेरे साथ क्यों झूठा दिखावा कर रहा था।' इसका जवाब नील देते हैं, 'तुझे सब कुछ बोल चुका हूं। कुछ समझ नहीं आता तुझे।' अंकिता और नील के बीच इसी दौरान काफी ज्यादा बहस हो जाती है। तभी ऐश्वर्या शर्मा चुड़ैल शब्द का इस्तेमाल करती हैं, जिससे लड़ाई काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

एक-दूसरे के लिए किया शब्दों का प्रयोग

यहां पर सामने आए वीडियो में यह भी देखा गया कि, ऐश्वर्या शर्मा के चुड़ैल शब्द का अंकिता के लिए कहने पर विक्की जैन भड़क जाते है इसमें आगे हम देखते है दोनों एक-दूसरे को धक्का देने लगते है। ऐश्वर्या और विक्की के बीच चल रही लड़ाई के बीच नील आ जाते है। विक्की को ऐश्वर्या कुत्ता कह देती है जिस पर अंकिता भड़कते हुए आती है और ऐश्वर्या को पागल कह देती है।

Advertisment

इस बीच ही चारों के बीच इस लड़ाई का वीडियो काफी गर्म नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें

Supreme Court: SC नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की वैधता पर 5 दिसंबर को करेगा सुनवाई, जानें क्या है मामला

Winter Fashion Trend: सर्दियों में आपके लुक को स्टाइलिश बनाएंगे ये ट्रेंड्स, बस कर लें वार्डरोब में शामिल

Air India: तेल अवीव के लिए 30 नवंबर तक उड़ानें स्थगित, इजरायल-हमास जंग के बीच लिया फैसला

Advertisment

Relationship Tips: इमोशनली अपने पार्टनर का रखें ध्यान नहीं टूट सकता है आपका रिश्ता

CG Election 2023: आज चुनावी रण में दिग्गजों के दौरे, धमतरी में स्मृति ईरानी, जशपुर में नड्डा और दुर्ग में गरजेंगे बघेल

Bigg Boss 17 Promo, Bigg Boss 17 Promo out, Ankita Lokhande, vicky jain, Aishwarya sharma, Ankita Lokhande Aishwarya sharma fight,

Advertisment
Ankita Lokhande vicky jain aishwarya sharma Bigg Boss 17 Promo bigg boss 17 promo out Ankita Lokhande Aishwarya sharma fight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें