Advertisment

सिर पर पंख वाली टोपी और कु्र्ता पहने सलमान खान ने शूट किया 'बिग बॉस 17' का प्रोमो, जानिए शो से जुड़ी डिटेल्स

बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. शो के होस्ट सलमान खान ने शो का पहला प्रोमो भी शूट कर लिया है.

author-image
Bansal news
सिर पर पंख वाली टोपी और कु्र्ता पहने सलमान खान ने शूट किया 'बिग बॉस 17' का प्रोमो, जानिए शो से जुड़ी डिटेल्स

Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. शो के होस्ट सलमान खान ने शो का पहला प्रोमो भी शूट कर लिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तूफान की रफ्तार से वायरल हो रही हैं.

Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सलमान खान ने कल (5 सितंबर) प्रोमो शूट किया. अभी तक शो की ओर ऐसी कोई जानकारी पुष्टि नहीं की गई है. फैंस शो के प्रोमो के लिए उत्सुक हैं.
शो के सेट पर सलमान खान एथनिक लुक में नजर आए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल तस्वीरों में सलमान ऑरेंज कुर्ता सेट के साथ जैकेट पेयर करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप भी पहनी थी.

जानिए कब शुरू होगा बिग बॉस 17?

जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 17 अक्टूबर के मध्य में ऑन एयर होगा. यह शो हर साल लगभग अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होता है। अभी तक शो की ओर से ऑन एयर होने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisment

इस बार शो में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो में कपल वर्सेस सिंगल थीम होगी. शो में कुछ मेंटर भी आएंगे, जो शो के प्रतिभागियों को गेम प्लान समझाएंगे और मार्गदर्शन देंगे।

बिग बॉस 17 में कौन लेगा हिस्सा?

इस बार शो में कई बड़े स्टार्स के एंट्री लेने की खबरें हैं. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, हर्ष बेनीवाल, कनिका मान, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक मल्हान, अरिजीत तनेजा, मनीषा रानी जैसे स्टार्स के एंट्री लेने की खबरें हैं.

बता दें कि हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हुआ है.  फैंस ने भी शो को खूब प्यार दिया. यूट्यूबर एल्विश यादव शो के विजेता बने. उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और विजेता बने. अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी शो में फर्स्ट और सेकेंड रनरअप रहे.

Advertisment

ये भी पढ़ें:-

Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर पर जल्द ही 40-60 सेकंड का वीडियो आएगा नज़र, इन चीज़ों के बारे में मिलेगी जानकारी

गुरु ग्रंथ साहिब के ‘सरूपों’ को प्रकाशित करने के लिए अमेरिका में लगेगा प्रिंटिंग प्रेस: एसजीपीसी

6 September History: भारतीय सेना ने ऑपरेशन जिब्राल्टर का दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में

Advertisment

Barish ke Yog 2023: ग्रहों की इन चालों से बने अच्छी वर्षा के योग, कब तक होगी बारिश, क्या कहता है ज्योतिष

Asia Cup 2023: आज से शुरू हो रही है सुपर-4 की जंग, इन चारों टीमों के बीच खेले जाएंगे 6 मैच

Bansal News Salman khan bigg boss 17 Bigg Boss 17 full details Salman Khan shoots for promo Salman Khan wearing kurta set
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें