Bigg Boss 17: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का जहां पर इन दिनों 17वां सीजन चल रहा है वहीं पर शो में सभी कंटेस्टेंट एक -दूसरे से भिड़े हुए है। पिछले दिनों सामने आए नॉमिनेशन के प्रोमो वीडियो में मुनव्वर फारूकी का बड़ा स्टंट सामने आया है। इसमें ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) की टारगेट किया है। जहां पर शो पर देखना होगा कि, क्या ट्विस्ट और टर्न सामने आते है।
सामने आया ये प्रोमो वीडियो
यहां पर शो को लेकर सामने आए प्रोमो वीडियो में देखें तो, नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो सामने आया था जिसमें ये टास्क कव्वाली स्टाइल में होगा, जिसमें सबसे पहले मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) आगे आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के एक रूम को कव्वाली की थीम पर तैयार होता है और घरवाले भी उसी लुक में नजर आते हैं।
Mehfil-e-Munawar mein ho gayi nominations ki ghoshna. 🪶 Kaun hoga shikaar elimination ka iss hafte? 🤔
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @JioCinema par. #BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/wIlgF31Icl
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 24, 2023
एक टेबल पर मुनव्वर बैठे दिख रहे हैं, जिन्हें बिग बॉस बोलते हैं कि वह किसे नॉमिनेट करना चाहते हैं? इस पर मुनव्वर एक शायरी सुनाते हुए ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का नाम लेते हैं। वह उन दोनों को नॉमिनेट कर देते हैं। हालांकि, अभी तक सोशल मीडिया पर साफ नहीं हुआ है कि इस हफ्ते कौन से कौन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं।
बिग बॉस हाउस में हुआ ये बदलाव
यहां पर बिग बॉस हाउस में आगे देखने के लिए मिला कि, बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के कमरे को बदल दिया है। प्रोमो में देखा गया है कि बिग बॉस ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के ड्रामे को और हवा देते हुए उन्हें एक ही रूम में कर देते हैं। इसी तरह बाकी घरवालों की जगह को भी एक-एक करके बदल दिया जाता है। ये फरमान सुनकर शो के सभी कंटेस्टेंट्स हैरान रह जाते हैं।
ये भी पढ़ें
Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम
MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा