/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bigg-Boss-17-1-1.jpg)
Bigg Boss 17 Orhan Awatramani: टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस के 17वें सीजन में एक से बढ़कर एक बवाल देखने के लिए मिल रहे है। शो के कई कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है तो कई वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले है। यहां पर शो में ओरहान अवत्रमणि यानि ऑरी (Orry) शो में एंट्री कर सकते है।
सलमान साथ स्टेज पर आए नजर
सेलिब्रिटी के बीच इस शख्स ऑरी (Orry) को काफी देखा जा चुका है जो अब बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले है इसे निर्माता ने शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। वीकेंड के वॉर के दौरान ऑरी सलमान खान के साथ बात करते नजर आए। इसका वीडियो काफी मजेदार है। ऑरी घर में बने रहेंगे या फिर कुछ दिन बाद निकल जाएंगे। इस पर स्थिति साफ नहीं है।'
https://twitter.com/i/status/1727987071208607832
इन सेलेब्स के साथ आ चुके है नजर
आपको बताते चलें, ऑरी की दोस्ती बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान समेत इंडस्ट्री के बाकी स्टारकिड्स जैसे- जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान और नव्या नवेली नंदा के साथ है। वे कई पार्टियों में इन सेलेब्स के साथ नजर आ जाते है।
आपको बताते चलें, ऑरी का नाता अंबानी परिवार के साथ है जहां पर वे वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरपर्सन ऑफिस के साथ स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं। उनका काम इंडियन फैशन इंडस्ट्री से जुड़े इंटरनेशनल लोगों के साथ कोलैबोरेट करना है। वह छह साल से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से जुड़े हुए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें