/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Manna-Khanzaadi.jpg)
Bigg Boss 17: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का 17 वां सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर इसमें आए दिन बवाल मच रहा है। हाल ही में मन्नारा चोपड़ा का एक बार फिर किसी कंटेस्टेंट पर गुस्सा फूटा है, जहां पर मन्नारा ने खानजादी को कैरेक्टरलेस इंसान कहा। जानिए क्या हुआ और क्यों कहा इस खबर में
जानें क्या है मामला
यहां पर सामने आए एपिसोड में देखा गया कि, घर में मन्नारा, मुनव्वर के अलावा कई लोगों से दोस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं, तो वहीं पर अभिषेक कुमार के साथ फ्लर्ट करती हुईं नजर आईं. यही वजह है कि मन्नारा को इस तरह से देख, घरवालों ने मन्नारा-अभिषेक-मुनव्वर और खानजादी-अभिषेक-मुनव्वर इन दो लव ट्रायंगल का बारे में बात करना शुरू किया।
https://twitter.com/i/status/1722270208843546786
लेकिन अपने लिए मुन्नवर के साथ नाम जुड़ने पर मन्नारा को गुस्सा आया है। उन्होंने खानजादी को ‘करैक्टरलेस’ कहा,हालांकि उनकी ये बात सुनकर अंकिता लोखंडे ने उन्हें रोका और कहा कि वो किसी के भी लिए इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकती.
मुन्नवर के साथ नाम जुड़ना नहीं आया रास
यहां पर एपिसोड में देखा गया कि, मन्नारा ने ये भी कहा कि जिग्ना ने मुनव्वर और उनकी दोस्ती को रोमांटिक एंगल देने की कोशिश की और उन्हें मुनव्वर के साथ अपना नाम जोड़ा जाना बिलकुल भी पसंद नहीं है, क्योंकि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. जिगना और रिंकू के बाद मन्नारा ने मुनव्वर पर अपना निशाना साधा।
उनका कहना था कि खानज़ादी को उसकी पीठ पीछे लड़ने के लिए कहकर मुनव्वर ने उसे परेशान किया था और इसलिए उन्हें सबके सामने मन्नारा से माफी मांगनी होगी.
Bigg boss 17, Khanzaadi, mannara chopra, munawar faruqui
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें