Bigg Boss 17 Video: टेलीविजन पर आने वाले पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस जहां पर अपने धमाकेदार और झगड़ों के साथ आगे बढ़ रहे है। वहीं पर इस बार के वीकेंड वार में धमाका मचने वाला है। यहां पर अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3′ (Tiger 3) को लेकर प्रमोशन का दौर जारी है। इसे लेकर ही बिग बॉस 17’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कटरीना कैफ ‘बिग बॉस’ के सेट पर एंट्री लेती नजर आ रही हैं, तो वहीं खुद ‘टाइगर’ यानी सलमान खान कटरीना का स्वागत कर रहे हैं।
कटरीना की एंट्री से कंटेस्टेंट हुए खुश
यहां पर हाल ही में सामने आए प्रोमो वीडियो में एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का शानदार अंदाज नजर आ रहा है। यहां पर वीकेंड के वार में एक्ट्रेस कटरीना येलो कलर का आउटफिट पहनकर बिग बॉस के सेट पर एंट्री मारती हैं, इस दौरान सलमान खान भी उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हैं।
Stage sajega shaandaar sitaaron ke saath. Are you ready for the Bigg Boss Diwali Party? 🤩
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @JioCinema par. #BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@HyundaiIndia@DaburIndia@TRESemmeIndia@iamappyfizz@Chingssecret… pic.twitter.com/mmJQfLBgQA
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 9, 2023
इस दौरान कटरीना के आने से कंटेस्टेंट खुश हो जाते है तो वहीं पर कटरीना कैफ घरवालों के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं बल्कि सलमान खान भी अपनी को-एक्ट्रेस संग खूब एंजॉय कर रहे हैं। इस वीकेंड पर कॉमेडी के किंग भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएगें।
जानिए कैसा रहा पिछला वीकेंड वार
यहां पर पिछले बार के वीकेंड वार में ‘बिग बॉस 17’ में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 9 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, जिसमें नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे, सनी आर्या, मन्नारा चोपड़ा, नावेद शोले, समर्थ जुरेल, अनुराग डोभाल और अरुण मा शेट्टी के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही इनमें से किसी की घर वापसी हो सकती है।
ये भी पढ़ें
Govardhan Puja 2023: दिवाली के बाद इस दिन होगी गोवर्धन पूजा, 7 दिन तक क्यों भूखें रहे थे भगवान
MP News: आंधी-तूफान से मक्का की फसल को नुकसान, पिछले साल की तुलना में आधा हुआ उत्पादन
Nov Panchak 2023: नवंबर में इस दिन से शुरू हो रहे हैं अग्नि पंचक, कब होंगे समाप्त
Bigg Boss 17, Weekend ka Vaar, Salman Khan, Tiger 3