/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bigg-Boss-2.jpg)
Bigg Boss Promo Out: टेलीविजन के पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का 17वां सीजन इन दिनों ऑनएयर हो रहा है वहीं पर शो में एक से बढ़कर एक नए तमाशे देखने के लिए मिलते है। हाल ही में वीकेंड वार में जहां पर सलमान खान ने दो कंटेस्टेंट को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी है। वहीं पर अभिषेक और ईशा के प्यार की लव स्टोरी में अब ईशा के कथित ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल बिग बॉस हाउस में आ गए है। इसे देख ईशा की आंखे फट गई तो वहीं पर अभिषेक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जानिए कैसा है प्रोमो वीडियो
यहां पर सामने आए इस प्रोमो वीडियो में बिग बॉस ने वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई है। सामने आए प्रोमो में देखते है, कि अभिषेक और ईशा को एक रूम में बैठा दिया जाता है, जहां पर दोनों की थोड़ी सी रोमांटिक फोटो लगी होती है। इस फोटोज की जगह पर समर्थ और ईशा की फोटो आ जाती है, जिसे देख ईशा के होश उड़ जाते हैं। इसके बाद बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि स्वागत है ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ का। इसके बाद ही समर्थ उस रूम में एंट्री लेते हैं, जहां ईशा और अभिषेक बैठे होते हैं। समर्थ को देखते ही अभिषेक रोने लगते हैं।
https://twitter.com/i/status/1718149690980454616
ईशा ने समर्थ को बोला ना
यहां पर सामने आए प्रोमो वीडियो में सामने देखने के लिए मिलता है, समर्थ को बिग बॉस 17 के घर में देख अभिषेक कुमार फूट-फूटकर रोने लगते हैं। उन्हें शांत करवाने के लिए घर के सभी लोग आगे आ जाते हैं, लेकिन अभिषेक शांत नहीं होते। वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं। इसके बाद एक नया ड्रामा घर में देखने के लिए मिलता है।
जहां पर ईशा टीवी पर ही समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड मानने से मना कर देती हैं। वह साफ बोलती हैं कि हम डेट नहीं कर रहे हैं। ये बात सुनकर समर्थ के भी होश उड़ जाते हैं। समर्थ कहते है, यहां आकर झूठ बोलती हो।
ये भी पढ़ें
BHEL Recruitment 2023: MBA वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका,लाखों में होगी सैलरी
WhatsApp New Feature: व्हाट्सप ला रहा है एक नया फीचर, यूजर्स को जल्द मिलेगा ये ऑप्शन
MP Eleciton 2023: पुरानी पेंशन के लिए पैसा नहीं, संसद पर खर्च किए 20 हजार करोड़…प्रियंका गांधी
Jio Smart Glass से अब 3D विडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगा और भी जानदार, जानें विशेषताएं
Bigg Boss 17, Isha Malviya, Samarth Jurel, Abhishek Kumar, Bigg Boss, Entertainment News, Bigg Boss 17 contestants, BB 17 updates, BB 17 episodes, BB 17 wildcard contestants
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें