/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/A-1-1.jpg)
Bigg Boss 17 Promo: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का 17वां सीजन जहां पर जारी है तो वहीं पर एक से एक बवाल सामने आते जा रहे है। ऐसे में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें बाबू भइया यानी अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) का गुस्सा अचानक भयानक अरुण श्रीकांत माशेट्टी पर निकला है। इस बवाल के बाद बिग बॉस ने घरवालों को अलग सजा सुनाई, किचन बंद करने का एलान कर सबको चौंका दिया।
जानें क्या है प्रोमो वीडियो
आपको बताते चलें, बिग बॉस को लेकर सामने आए प्रोमो वीडियो में देखने के लिए मिला, यहां पर अरुण महाशेट्टी और अनुराग डोभाल के बीच बड़ा झगड़ा हुआ. जहां अनुराग ने अरुण महाशेट्टी यानी ‘अचनाक भयानक’ पर ये इल्जाम लगाया कि वो उनकी बहन का नाम ड्रैग कर रहा है और अपनी बेटी की नेशनल टीवी पर झूठी कसम खा रहा है।
https://twitter.com/i/status/1723761758278668778
कहा जा रहा है कि, अरुण महाशेट्टी ने अनुराग के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अनुराग को हैदराबाद में रात किसी के साथ होटल में जाते हुए देखा था और फिर वो किसी और के साथ बाहर आए। इस बात पर अनुराग को अपनी गर्लफ्रेंड होने के बाद भी यह बात सुनकर बड़ा गुस्सा आया।
बाबू भइया का फूटा गुस्सा
यहां पर आगे देखने के लिए मिला कि, अचानक भयानक के इस आरोप से अनुराग तिलमिला गए और बिग बॉस के घर में उन्होंने अपना मग तोड़ दिया. इस दौरान उन्होंने अरुण महाशेट्टी को धक्का भी दिया. उनका ये रवैया देखकर न सिर्फ बिग बॉस ने उन्हें खूब डांटा, बल्कि उन्होंने अनुराग को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट भी किया।
इस बवाल के बाद बिग बॉस का गुस्सा घरवालों पर निकलता है। अनुराग डोभाल की ये हरकत देखकर बिग बॉस घरवालों को एक दंड देते हैं और किचन एरिया को बंद कर देते हैं।
ये भी पढ़ें
Govardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा आज, घरों में बनेंगे गोवर्धन भगवान, लगेगा छप्पन भोग, होगा अन्नकूट
MP Betul Railway News: बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी का डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ा, रेल यातायात प्रभावित
Children’s Day 2023: क्यों मनाया जाता है बाल दिवस, क्या है मुख्य उद्देश्य, जानें यहां
MP Election 2023: इंदौर में आज रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, शाह यहां भरेंगे हुंकार
bigg boss 17, bigg boss 17 promo, bigg boss 17 promo out, Anurag Dobhal, Anurag Dobhal fight, Arun Srikanth fight with , Anurag Dobhal,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें