Advertisment

Bigg Boss 17: ऐश्वर्या ने नील भट्ट की कर डाली बेइज्जती, एक्ट्रेस के बर्ताव पर लोगों ने दिए जमकर रिएक्शन

सामने आए एक प्रोमो वीडियो में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के बीच भी भयंकर लड़ाई हुई है इसका वीडियो सामने आया है।

author-image
Bansal News
Bigg Boss 17: ऐश्वर्या ने नील भट्ट की कर डाली बेइज्जती, एक्ट्रेस के बर्ताव पर लोगों ने दिए जमकर रिएक्शन

Bigg Boss 17: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का 17वां सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर एक से बढ़कर एक तमाशे देखने के लिए मिल रहे है वहीं पर कपल्स की लड़ाई भी सामने आ रही है।  सामने आए एक प्रोमो वीडियो में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के बीच भी भयंकर लड़ाई हुई है इसका वीडियो सामने आया है।

Advertisment

ऐश्वर्या ने पति नील की उड़ाई धज्जियां

आपको बताते चलें, सामने आए प्रोमो में नजर आया कि, घर में खाने को लेकर काफी ज्यादा गहमा-गहमी चल रही थी। इस दौरान पता चला कि दम वाले मकान के लोगों की चाय पत्ति दिमाग वाले यानी अंकिता लोखंडे, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के पास है। अंकिता जिग्ना वोरा को उनकी चायपत्ति लौटा रही थीं, तभी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट लड़ने लग गए।

https://twitter.com/i/status/1721572939387301942

ऐश्वर्या नील को सामान रखने के लिए एक बैग दे रही थीं, जिसे नील ने देखा नहीं। इस वजह से ही वह काफी ज्यादा भड़क गईं और एक्ट्रेस ने अपने पति को सुनाना शुरू कर दिया।इस दौरान नील बार-बार ऐश्वर्या को बोलता रह गया कि वह शांत हो जाए। चिल्लाए नहीं। लेकिन वे इतना नहीं रूकी औऱ एक्ट्रेस ने अपने नील को बोल दिया कि मैं यहां सुनने नहीं आई हूं और सुनूंगी तो मैं तेरी भी नहीं। इस वजह से दोनों के बीच काफी लड़ाई औऱ बहस देखने के लिए मिली है।

लोगों ने ऐश्वर्या पर लगाई फटकार

आपको बताते चलें, सामने आए वीडियो में नील को लेकर ऐश्वर्या पर लोगों ने जमकर फटकार लगाई है। जहां पर ऐश्वर्या को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कोई ऐश्वर्या को अपने पति की इज्जत करना सिखाओ रे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये मदिरा पी हुई। कई भी खड़ी होकर बहस करने लगती है। इसे मदद की जरूरत है। नील की क्या ही मजबूरी रही होगी।'इसके अलावा कई लोगों ने ऐश्वर्या को इस सीजन की वैंप का टैग दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Viral Video: सड़क पर गाड़ियों के बीच उड़ता दिखा जादुई कालीन, वीडियो देख लोगों को याद आई अलादीन की कहानी

MP Election 2023: आज एमपी में बीजेपी के दिग्गजों का दौरा, जानें कहां- कहां जनसभा को करेगें संबोधित

Kanker Rainbow Polling Booth: कांकेर में बना इंद्रधनुष थीम वाला मतदान केंद्र, थर्ड जेंडर के जवान है तैनात

Advertisment

CG Election 2023 Live Update: बची सीटों पर 8 बजे से वोटिंग शुरू, कवर्धा में इस बूथ पर मशीन खराब, अब तक 12-15 प्रतिशत मतदान

CG Election Live Update: गढ़ के पहले चरण के मतदान का पॉइंट-टू-पॉइंट लाइव अपडेट, केवल बंसल न्यूज पर

Bigg Boss 17, Bigg Boss, Aishwarya Sharma, Neil Bhatt, Aishwarya Sharma Neil Bhatt fight, Aishwarya Sharma trolled, Aishwarya Sharma video, Aishwarya Sharma got vamp tag

Advertisment
Bigg Boss aishwarya sharma bigg boss 17 Neil Bhatt Aishwarya Sharma got vamp tag Aishwarya Sharma Neil Bhatt fight Aishwarya Sharma trolled Aishwarya Sharma video Big Boss 17
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें