Bigg Boss 17: टेलीविजन के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के 17वें सीजन को लेकर बड़ी अपडेट मिल रही है जहां पर बिग बॉस में घमासान मचा हुआ है इसलिए अब घर से कुल 9 कंटेस्टेंट्स बेघर हो सकते है। जी हां नॉमिनेशन की तलवार इन 9 प्रतिभागियों पर लटकी है।
इन 9 कंटेस्टेंट्स पर मंडराया खतरा
आपको बताते चलें, बिग बॉस खबरी से मिली अपडेट के अनुसार इस बार 9 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है। इसमें अंकिता लोखंडे, नावेद सोल, मनारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल, ऐश्वर्या शर्मा, समर्थ जुरेल, अरुण महाशेट्टी, नील भट्ट और सनी आर्य का नाम शामिल है।
इतना ही नहीं ये भी अपडेट है कि, सनी आर्य की पत्नी दीपिका और इन्फ्लुएंसर राघव शर्मा को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जाएगी।
बिग बॉस हाउस में दिखेगें ये तमाशे
आपको बताते चलें, कलर्स टीवी पर आने वाले बिग बॉस से कई तमाशे देखने के लिए मिलते है। यहां पर ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार का हाई वोल्टेज ड्रामा शो में जारी है। वहीं परहालिया एपिसोड में घरवालों के बीच कॉफी और मक्खन चुराने को लेकर बहस हो गई। अंकिता ने राशन का सारा मक्खन चुरा कर बाथरूम में रख दिया, तो मुनव्वर ने कॉफी छिपा ली। इस कारण उनकी अभिषेक कुमार से तीखी बहस हो गई।
ये भी पढ़ें
Handia Sun Temple: ये है रहस्यमयी सूर्यमंदिर, जहां स्नान करने मात्र से मिलती है कुष्ट रोग से मुक्ति
Bank Jobs 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में इस पद पर आवेदन करने के आज है लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई
Frostbite Cure Tips: ठंड के मौसम में क्या आपको होता है फ्रॉस्ट बाइट, रखें इन बातों का बस ख्याल
Bigg Boss 17, anurag dobhal, samarth jurel, aishwarya sharma, neil bhatt, mannara chopra, Ankita Lokhande, Bigg Boss 17 nomination