Advertisment

Bigg Boss 16 : सौंदर्या ने बताई शिव को अर्चना की सच्चाई ! किया ये खुलासा सुन आप भी रह जाएंगे दंग..

author-image
Bansal News
Bigg Boss 16 : सौंदर्या ने बताई शिव को अर्चना की सच्चाई ! किया ये खुलासा सुन आप भी रह जाएंगे दंग..

Bigg Boss 16: टेलीविजन का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) जहां पर फैंस की पसंद बना हुआ है वहीं पर दर्शक कंटेस्टेंट के एक्ट को बड़े तौर पर देखते ही है ऐसा ही एपिसोड में लव एंगल इन दिनों नजर आ रहा है जिसमें गौतम विग-सौंदर्य शर्मा (Gautam Vig-Soundarya Sharma) वहीं पर इधर शिव को सौैंदर्या ने अर्चना गौतम के रवैए की सच्चाई बताई जिसे सुन फैंस और शिव खुद शॉक रह गए।

Advertisment

जाने क्या रहा टेलीकास्ट

यहां पर एपिसोड के दौरान हमने देखा कि,सौंदर्या, शिव से बातचीत करती नजर आती हैं. सौंदर्या उन्हें बताती हैं कि अर्चना को लगता है कि वो उसके साथ फ्लर्ट कर रहा है. जिसपर शिव ने अपना बचाव किया और कहा कि अगर उनके मन में उनके लिए किसी भी तरह की भावना होती, तो वो खुल कर कहते है। और कहा कि,  "जिस तरह मैं उससे बात करता हूं, वो सोचती है कि उसके साथ छेड़खानी कर रही हूं. लेकिन मैं उसके साथ छेड़खानी नहीं कर रहा हूं. अगर मेरी भावनाएं हैं और मैं उसे पसंद करता हूं, तो मैं उसे बता दूंगा. शिव ने ये भी कहा कि, उसके जैसी लड़कियों की वजह से ही लड़के बदनाम हो जाते हैं।

अर्चना के रवैए पर मिली फटकार

यहां पर इस मैटर पर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बवाल मच गया है जिसमें शिव ठाकरे के प्रशंसक तुरंत उनके समर्थन में सामने आ गए. एक ने लिखा कि, अर्चना ने आज बहुत निराश किया. खासकर जब उसने सौंदर्या से शिव के इरादे के बारे में बात की, तब उसका रवैया बहुत गलत था. इसलिए अगर वो इस हफ्ते नॉमिनेटिड होती हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। बता दें कि, हमेशा की तरह शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते है।

Salman khan Archana Gautam bigg boss 16 बिग बॉस 16 soundarya sharma गौतम विग सौंदर्या शर्मा Tina Dutta अर्चना गौतम Big Bus 16 Updates Bigg Boss 16 Latest News Gautam Wig Shaleen Bhanot Shiv Thackeray tv shows टीना दत्ता बिग ब़स 16 अपडेट बिग बॉस 16 लेटेस्ट खबर शालीन भनोट शिव ठाकरे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें