Advertisment

Bigg Boss 16: साजिद खान नहीं होंगे बिग बॉस से बाहर? घिरे हुए है Sexual Harassment के आरोपों से

author-image
Bansal News
Bigg Boss 16: साजिद खान नहीं होंगे बिग बॉस से बाहर? घिरे हुए है Sexual Harassment के आरोपों से

Bigg Boss 16: जब से फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) ने बिग बॉस 16 में कदम रखा है, तभी से वो एक बार फिर से लगातार विवादों में घिरे हुए। दरअसल, कई फिल्म अभिनेत्रियां उनपर आरोप लगा चुकी है कि काम को बदले उनसे सेक्स की डिमांड की जाती थी। कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने याद दिलाते हुए कहा था कि उन्होंने मेरे सामने अपना प्राइवेट पार्ट दिखा दिया था और कहा था कि इसे 0 से 10 के बीच रेटिंग दो। वहीं कई और अभिनेत्रियां भी उनपर Sexual Harassment का आरोप #meeto के तहते लगा चुकी है। अब साजिद खान शो से बाहर जाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Advertisment

बता दें कि जैसे ही Sexual Harassment के आरोपो से घिरे साजिद खान की एंट्री Bigg Boss 16 में होती है तभी से बहुत सारे लोग ये मांग कर रहे है कि उन्हें शो से बाहर निकाला जाए। जिसके बाद ये कहा जा रहा था कि उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, उन्हें Bigg Boss 16 से बाहर नहीं निकाला जाएगा।

क्या है साजिद पर आरोप

बता दें कि साजिद खान पर मंदाना करीमी, कनिष्का सोनी और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) सहित कई बड़ी फिल्म अभिनेत्रियों ने Sexual Harassment का आरोप लगाया है। जिसमें फिल्म में कास्टिंग के नाम पर पार्टी में अपना प्राइवेट पार्ट दिखाना, महिला अभिनेत्रियों के सामने पोर्न देखना, न्यूड फोटो भेजने को कहना, सेक्स के लिए फोर्स करना आदि शामिल है।

Entertainment News entertainment news in hindi Salman khan tv news aahana kumra TV Gossip bigg boss 16 Sajid Khan Sajid Khan MeToo sajid khan news Sherlyn Chopra Kanishka Soni Mandana Karim Sajid Khan Trolling Tv Trending News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें