Advertisment

Bigg Boss 16: बेहद ही लग्जीरियस है इस बार का बिग बॉस का हाउस ! जानें क्या रहेगी थीम इन तस्वीरों में

author-image
Bansal News
Bigg Boss 16: बेहद ही लग्जीरियस है इस बार का बिग बॉस का हाउस ! जानें क्या रहेगी थीम इन तस्वीरों में

Bigg Boss 16: टेलीविजन की कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस के 16 वें सीजन का आगाज जहां आज से होने वाला है वहीं इस शोज के फैंस की उत्सुकता शो को लेकर बढ़ गई है। जिसे लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है। जिससे इस बार की थीम कितनी मजेदार होगी और किस थीम पर बेस्ड होगा बिग बॉस का घऱ। आइए जानते है इस खबर में-

Advertisment

सर्कस थीम पर बेस्ड होगा घर

आपको बताते चलें कि, इस बार बिग बॉस 16 का घर देखने में बेहद ही लग्जीरियस है लेकिन कंटेस्टेंट को लग्जरी पाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। यहां पर वायरल हुई तस्वीरें में नजर आया कि,पहली बार शो में 4 बेडरूम देखने को मिलने वाला है. जिनके अलग-अलग नाम भी रखे गए हैं, जैसे- फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाउट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम. अलग-अलग थीम देखने को मिलेगी सबकी. वहीं कैप्टन का रूम काफी आलीशान बनाया गया है।बिग बॉस हाउस में इस बार डाइनिंग एरिया भी काफी खूबसूरत बनाया गया है. घर को शानदार बनाने के लिए कई नए एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं. बिग बॉस हाउस में इस बार 98 कैमरे लगे हैं जो 24*7 सभी कंटेस्टेंटे पर नजर रेखेंगे।

publive-image

publive-image

किचन एरिया है वाइब्रेंट

आपको बताते चलें कि, इस बार घर का किचन एरिया भी काफी कलरफुल और वाइब्रेंट है. ये कहना गलत नहीं होगा कि शो का विनर बनने में किचन भी काफी अहम रोल प्ले करता है।इस बार वॉशरूम एरिया को भी काफी कलरफुल बनाया गया है। यहां पर घर के फर्नीचर से लेकर वॉलपेपर तक हर जगह रेड, पिंक और गोल्डन कलर को ज्यादा हाईलाइट किया गया है। कंटेस्टेंट की फिटनेस के लिए भी व्यवस्था की गई है।

publive-image

publive-image

Salman khan bigg boss 16 Salman Khan bigg boss 16 bigg boss 16 confirmed contestant bigg boss 16 contestants list 2022 bigg boss 16 contestants list 2022 in hindi bigg boss 16 contestants name bigg boss 16 house photos bigg boss 16 house theme bigg boss 16 latest update bigg boss 16 launching event bigg boss 16 news in hindi bigg boss 16 promo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें