Advertisment

Bigg Boss 16 Winner MC Stan : 16वें सीजन की ट्रॉफी के सरताज बने एमसी स्टेन ! कहा- जीतने की कोई उम्मीद नहीं.....

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 16 वें सीजन का समापन हो गया है जहां पर इस सीजन के विनर एमसी स्टेन (MC Stan) बने है।

author-image
Bansal News
Bigg Boss 16 Winner MC Stan : 16वें सीजन की ट्रॉफी के सरताज बने एमसी स्टेन !  कहा- जीतने की कोई उम्मीद नहीं.....

Bigg Boss 16 Winner MC Stan : पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 16 वें सीजन का समापन हो गया है जहां पर इस सीजन के विनर एमसी स्टेन (MC Stan) बने है। जिसे दर्शको की पसंद के बाद चुना गया है। बता दें कि, ‘बिग बॉस 16’ के विनर के रूप में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को देखा जा रहा था लेकिन विनर स्टेन बने है।

Advertisment

मुझे रोना आ रहा है जीत का

आपको बताते चलें कि, यहां पर इंटरव्यू के दौरान एमसी स्टेन ने कहा कि, उन्हें लग रहा था कि शो शिव ठाकरे जीतेंगे. स्टेन ने कहा, “मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था. मुझे लगा कि मेरा भाई शिव शो जीतेगा. हम दोनों में ऐसी बात हुई थी कि या तो वो जीतेगा या मैं जीतूंगा. हमारा आखिरी तक यही था. मुझे लगता है कि सभी 16 कंटेस्टेंट्स शो को जीतना डिजर्व करते थे.” आगे कहा कि,जब  उन्हें विनर अनाउंस किया तो उन्हें कैस महसूस हुआ. इस पर रैपर ने कहा, “मुझे महसूस हो रहा था कि मुझे रोना चाहिए या हंसना चाहिए. वह सिचुएशन इस तरह से थी.” बिग बॉस की जर्नी याद करते हुए स्टेन ने कहा, “शांत बैठते है तो पब्लिक वीक समझती है. फैमिली और किसी न किसी को मिस करता था, लेकिन बोलता नहीं था.”

[video width="600" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/joCKx1doaSvzBw4M.mp4"][/video]

पहनते है 80 हजार के जूते

आपको बताते चलें कि, अपनी लड़ाइयों से ज्यादा एमसी स्टेन ने अपनी लग्जरी एक्सेसरी को लेकर भी ध्यान खींचा है जहां पर उन्हें शो में कभी अपनी डेढ़ करोड़ की चेन तो कभी 80 हजार रुपये के जूते फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. वह अक्सर लग्जरी आउटफिट में भी नजर आते थे. मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेन की कुल संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये है. वह कॉन्सर्ट के जरिए मोटा पैसा कमाते हैं।

Advertisment
Bollywood news Entertainment News top news entertainment news in hindi tv news tv News in Hindi top news in hindi bigg boss 16 बिग बॉस 16 Priyanka Chahar Choudhary bigg boss 16 winner Bigg Boss 16 Winner Prize Money MC Stan Shiv Thakare Bigg Boss 16 MC Stan Bigg Boss 16 Winner Name MC Stan Career MC Stan Education MC Stan Educational Qualification MC Stan Girlfriend MC Stan Net Worth MC Stan Wikipedia Who Is Booba एमसी स्टेन बिग बॉस 16 विजेता बिग बॉस 16 विजेता का नाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें