Bigg Boss 16 Latest Update: टेलीविजन की दुनिया में कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की मजेदार अपडेट से तो आप हर वक्त रूबरू होते ही है क्या आपको पता है क्या चल रहा है बिग बॉस के घर में। यहां सलमान खान ने होस्ट करते हुए वीकेंड के वॉर में कंटेस्टेंट को फटकार लगा दी।
जानें क्या बोले सलमान
यहां पर वीकेंड के वार में सलमान का गुस्सा कंटेस्टेंट पर नजर आया है। सलमान ने अब्दु की तारीफ करते हुए कहा कि वो फेक नही लग रहे और ना ही कोई फेक रिलेशन में पड़े हैं. सलमान ने दूसरों को भी सलाह दी कि वो फेक इमोशंस ना जाहिर करें। वही पर सलमान वहा भी नहीं रूके आगे कहा कि अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को भड़काने की कोशिश की लेकिन अब्दु ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. अगर अब्दु रियेक्ट करते तो अर्चना को लगा था कि उन्हें फुटेज मिल जाएगी. इसके अलावा सलमान ने सुम्बुल तौकीर को गेम ठीक से ना खेलने की वजह से फटकार लगाई। यहां पर सलमान अंकित गुप्ता पर भी बरस गए।
साजिद और अर्चना भिड़े
यहां पर अर्चना गौतम और साजिद खान (Sajid Khan) का झगड़ा हो जाता है क्योंकि साजिद उनका क्रोईसेंट खा लेते हैं और अर्चना इससे बेहद नाराज़ हो जाती है। एपिसोड में प्रतिभागियों का मनाना चलता रहा है। सलमान ने प्रतिभागियों से दो कंटेस्टेंट के नाम लेने को कहा जिन्हें गाइडेंस की जरूरत है जिसमे अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और सुम्बुल (Sumbul Tauqeer) को सबसे ज्यादा वोट मिले।