Bigg boss 14: इस बार कंटेस्टेंट को मिलेगी मोबाइल ले जाने की अनुमति, इन Celebrity की हो सकती है एंट्री

टीवी का सबसे फेमस शो बिग बॉस का सीजन 14 (Big Boss-14) जल्द ही प्रसारित होने वाला है। बिग बॉस सीजन-14 को लेकर अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) नजर आ रहे हैं। प्रोमो के जरिए सलमान खान ने संकेत दिया है कि, इस बार का बिग बॉस पिछले सीजन से अलग होने वाला है।
मोबाइल यूज कर सकेंगे कंटेस्टेंट्स
इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस सीजन 14 में सभी कंटेस्टेंट्स को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्हें अपने फैन्स और करीबी लोगों के साथ बातचीत करने की भी अनुमति दी जा सकती है।
ये नए नियम होंगे लागू
बिग बॉस के घर की जानकारी देने वाली ‘द खबरी’ के अनुसार कोरोना (Corona) को देखते हुए इस बार बिग बॉस के घर में कई सावधानियां बरती जाएंगी। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी कंटेस्टेंट्स का हर हफ्ते कोविड टेस्ट होगा। हर बार कि तरह इस बार घर के अंदर डबल बेड नहीं होगा। सभी कंटेस्टेंट का अपना-अपना बेड होगा जिसे वो किसी अन्य कंटेस्टेंट के साथ साझा नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी कंटेस्टेंट अपने खाने के बर्तन एक-दूसरे से साझा नहीं करेंगे।
#BiggBoss14 Updates #BB14
?No double Beds or Bed Sharing for Contestants
?No plate or Glass sharing
?No physical physical task During initial weeks wherein Contestants can Touch eachother
?Covid Tests Weekly
?Mini-theatre, mall, a restaurant corner and spa in BB14 House— The Khabri (@TheRealKhabri) September 18, 2020
इन सितारों की हो सकती है एंट्री
‘नागिन 4’ की अभिनेत्री जैस्मीन भसीन, अभिनेत्री और मॉडल नेहा शर्मा, अभिनेता ईजाज खान, अभिनेत्री स्नेहा उलाल बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा हो सकती हैं।
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही कलर्स ने शो का प्रोमो (Big Boss-14 Promo) जारी किया था। इस प्रोमो में सलमान खान शो के बारे में जानकारी देते नजर आ रहे थे। हालांकि बिग बॉस 14 की थीम को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है।