Abdu Rozik: बिग बॉस से फेम पाने वाले ‘छोट भाईजान’ यानी अब्दू रोजिक जल्द ही शादी करने वाले हैं। अब्दू ने फैंस के साथ हाल ही में ये खुशखबरी साझा की है, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से उनको बधाइयां दे रहे हैं।
अब्दू रोजिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें अपने जीवन का प्यार मिल गया है और वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
बिग बॉस 16 में नजर आए थे अब्दू
आपको बता दें कि अब्दू रोजिक ताजिकिस्तान के एक लोकप्रिय संगीतकार हैं। वह बिग बॉस 16 में भी नजर आ चुके हैं, उन्हें भारतीय दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जिससे अब्दू भारत में भी काफी फेमस हो गए थे।
https://twitter.com/GossipsTv/status/1788573520500515326
हालांकि कुछ दिन बाद अब्दू ने बिग बॉस को बीच में अलविदा कह दिया था। बिग बॉस से पहले वह अपने बर्गइर मीम से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आए थे।
अमीराती लड़की से शादी करेंगे अब्दू
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दू 7 जुलाई को 19 साल की अमीरा के साथ शादी करने वाले हैं। अब्दू की दुल्हनिया शारजाह की एक अमीराती लड़की है।
आपको बता दें कि अब्दू की अमीरा के साथ मुलाकात इसी साल फरवरी में दुबई मॉल के सिप्रियानी डॉल्सी में हुई थी। जिसके बाद दोनों ही एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे।
मुझे अमीरा मिल गई है
अब्दू ने खलीज टाइम्स से बात करते हुए कहा कि मैं इस प्यार से ज्यादा कीमती किसी की कल्पना नहीं कर सकता हूं। अब मैं अपने जिंदगी में एक नया सफर शुरू करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।
मेरे लिए रोजमर्रा की जिंदगी आसान नहीं है और प्यार पाना तो और भी कठिन चुनौती लगती है, क्योंकि इसमें काफी सारी परेशानियां हैं। लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे अमीरा मिल गई है. मैं जैसा हूं वैसे ही वो मुझे प्यार करती हैं।
ये भी पढ़ें- बैतूल के 4 पोलिंग बूथों पर फिर मतदान: सुबह से लगी कतारें, 3037 मतदाता डालेंगे वोट, बस में आग से जली थी 4 EVM मशीन
ये भी पढ़ें- GST: जीएसटी वसूलने के लिए कारोबारियों के साथ जोर-जबरदस्ती नहीं कर सकती सरकार, सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश