CG Sub Inspector Recruitment News: 2018 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट से एक अहम फैंसला सुनाया है। आपको बता दें कि लंबे समय से रिजल्ट की मांग कर रहे कैंडिडेट्स के लिए राहत भरी खबर है।
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने भर्ती रद्द करने की याचिका (CG Sub Inspector Recruitment News) को खारिज कर दिया है। परीक्षा में असफल हुए कुछ कैंडिडेट्स ने डबल बेंच के समक्ष यह याचिका दाखिल की थी।
भर्ती रद्द करने की याचिका खारिज
इस मामले में हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रखा है। कोर्ट ने तजवीर सिंह सोढी बनाम स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर 2023 मामले का संदर्भ देते हुए कहा कि असफल कैंडिडेट्स अब परीक्षा परिणाम को चुनौती नहीं दे सकते।
भर्ती रद्द करने की याचिका को कोर्ट ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। इस आदेश को हाईकोर्ट की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।
जल्द जारी होगा रिजल्ट (CG Sub Inspector Recruitment News)
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2018 की (CG Sub Inspector Recruitment News) सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और शासन से रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।
हाईकोर्ट में परीक्षा रद्द करने की याचिका खारिज होने के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- Hindi Diwas 2024: 5 सेकंड में सुना दी ABCD, हिंदी वर्णमाला सुनाने में लोगों के पसीने छूटे ! देखें वीडियो