/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/5ूीबपिलबहरपस.jpg)
IPL 2023: भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा IPL 2023 के दौरान अपने वर्क लोड को कम करने के लिए कुछ मैचों से ब्रेक लेंगे। इस दौरान उनकी जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे।
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, भारत के कप्तान रोहित शर्मा जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपने आप को फिट और स्ट्रेस फ्री रखने के लिए आईपीएल 2023 सीजन के कुछ मैचों से बाहर रहेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/rohit-sharma-ipl.jpg)
गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर बयान दे चुके है। उन्होंने कहा था कि ये खिलाड़ियों पर निर्भर है।
रोहित ने कहा था, "यह सब अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। वे अब उनके मालिक हैं। हमने टीमों को कुछ संकेत दिए हैं, लेकिन अंत में यह फ्रेंचाइजियों पर निर्भर है। और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर है। वे सभी वयस्क हैं; उन्हें अपने शरीर की देखभाल करनी है। अगर उन्हें लगता है कि यह कुछ ज्यादा हो रहा है तो वे इसके बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो मैचों के लिए ब्रेक ले सकते हैं। "
बता दें कि मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 2 अप्रैल को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई के लिए काफी बुरा साबित हुआ था। मुंबई की टीम ने अंकतालिका में 8 स्थान के साथ आईपीएल को खत्म किया था। लेकिन 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इस बार फिर खिताब की प्रमुख दावेदार है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें