पन्ना। MP PTR: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी – 234 पर बड़ी मुसीबत आ गई है, जिसके बाद से उसके दोनों शावक परेशानी में पड़ गए हैं। दरअसल, बाघिन के लकवाग्रस्त होने से नन्हें शावकों के लिए शिकार और पेट भरने की मुसीबत से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि, वह जंगल में खुद ही शिकार के गुण सीख रहे हैं। इस बीच पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम लगाता उनकी निगरानी में लगी हुई है।
बाघिन पी- 234 का चल रहा इलाज
लकवाग्रस्त होने के बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी- 234 का इलाज बीते करीब 1 माह से भोपाल के वन विहार में किया जा रहा है, लेकिन उसकी हालात में अब तक कोई सुधार देखने के लिए नहीं मिला है। विशेषज्ञों की टीम लगातार ही बाघिन का इलाज करने में लगी हुई है।
शावकों को जानवरों से खतरा
इधर, पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बाघिन पी- 234 के दोनों शावकों के छोटे होने के चलते जंगल में दूसरे जानवरों से उन्हें खतरा बना हुआ है। शावक पीटीआर में ही सरवाइव कर सकें, इसके लिए उनपर लगातार नजर रखी जा रही है।
पीटीआर से मई 2023 में आई थी खुशखबरी
बता दें कि मई 2023 में ही मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से खुशखबरी आई थी कि बाघिन पी – 234 ने दो शावकों के लिए जन्म दिया है। तब पहली बार देखे गए यह दोनों शावक 3 से 4 माह के थे। तब गर्मी से राहत पाने के लिए यह शावक कोला बफर क्षेत्र के तालाब में बाघिन के साथ अठखेलियां करते नजर आए थे। अब पी – 234 बाघिन के लकवाग्रस्त होने से इन दोनों शावकों की परेशानी बढ़ गई है।
पीटीआर में हैं इतने बाघ
आपको बता दें कि बाघ के लिए प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व का दीदार करने देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या पर बात करें तो कोर जोन एवं बफर जोन को मिलाकर कुल 80 छोटे-बड़े बाघ यहां की सुंदरता बढ़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग
Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!
अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान
Priyanka Chopra Jonas: प्रियंका चोपड़ा ने दिया हॉलीवुड साथियों का साथ,सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात
UP News: सपा विधायक ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल