Advertisment

MP News: गुना की पहचान बन रहा टमाटर, भोपाल और इंदौर त‍क हो रही सप्‍लाई

गुना। MP News: टमाटर, जिसके भाव कुछ दिने पहले आसमान छू रहे थे। लेकिन अब यही टमाटर गुना जिले की पहचान बन गया है।

author-image
Bansal News
MP News: गुना की पहचान बन रहा टमाटर, भोपाल और इंदौर त‍क हो रही सप्‍लाई

गुना। MP News: टमाटर, जिसके भाव कुछ दिने पहले आसमान छू रहे थे। लेकिन अब यही टमाटर गुना जिले की पहचान बन गया है। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग हर किसान टमाटर की खेती कर रहा है।

Advertisment

इससे किसानों की आय में भी वृद्धि हुई है। यहां का टमाटर जिले की मंडी के अलावा ग्वालियर, भोपाल और इंदौर तक सप्‍ताई हो रही है।

जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे के पास तरावटा गावं है। करीब एक हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव में अधिक तर लोग टमकर की खेती करते हैं।

नेशनल हाईवे से गांव की ओर जाते सयम आपको रास्‍ते में अधिकतर खेतों में टमाटर की फसल नजर आएगी। जो धीरे-धीरे जिले की पहचान बनती जा रही है।

Advertisment

हाइब्रिड टमाटर से किसानों का अधिक मुनाफा

गांव में करीब 100 बीघा जमीन पर टमाटर की खेती की जात रही है। किसान देसी टमाटर की जगह अब हाइब्रिड टमाटर की सफल उगा रहे है। जिससे उन्‍होने अच्छा मुनाफा मिल रहा है।

[caption id="attachment_284266" align="alignnone" width="859"]publive-imageखेत में टमाटर तोड़ते हुए किसान[/caption]

किसानों की मानें, तो फसल की अच्छी पैदावार हो जाए और टमाटर का भाव अच्छा मिलने पर एक बीघा में ढाई से तीन लाख रूपय तक का मुनाफा हो जाता है। जबकि इसी लगात 50-60 हजार रुपए लगती है।

Advertisment

कब और कैसे बोई जाती है टमाटर की फसल?

किसानों का कहना है कि जून-जुलाई के महीने में टमराटर की खेती की तैयारियों शुरू कर देते हैं। क्योंकि जुलाई-अगस्त का महीना इसके लिए सबसे बढि़या माना जाता है

खेत की जुताई कर उसमें सबसे पहले देशी खाद डालकर कुछ दिन सूखने के लिए छोड़ देते हैं। इसके बाद खेत में रोटर वेटर चलाकर खाद और मिट्टी को अच्छे से मिला दिया जाता है।

अब टमाटर की फसल के लगाने के लिए खेत में क्यारियां तैयार की जाती हैं, जिसकी चौंड़ाई करीब 2.5 से 3 फीट होती है। साथ ही एक क्यारी से दूसरी क्यारी के बीच करीब 3 फीट की दूरी रखते हैं और टमाटर के पौधे रोप दिए जाते हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_284269" align="alignnone" width="859"]publive-imageटमाटर की फसल [/caption]

पौधों को एक-एक फीट के अंतराल में रोपा जाता है। पौधे लगाने के 3-4 दिन बाद से ही पानी देना शुरू कर देते हैं। क्‍योंकि इस फसल को नमी जरूरत होती है। एक फसल लेने के लिए लगभग 20 बार पानी दिया जाता है।

कितने दिनों तैयार होती है फसल?

टमाटर की फसल को 12 महीने उगाया जा सकता है। लेकिन सबसे उपयुक्त समय जुलाई और अगस्त का महीना माना जाता है। अगस्त में लगाई गई फसल 60 दिन में तैयार हो जाती है। इसके बाद टमाटर को तोड़ना शुरू कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: ग्वालियर का गौरव! मशहूर खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार

CG News: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ाने की मांग, सांसद संतोष पांडे ने रेलमंत्री को सौंपा पत्र

Hardik Pandya: रोहित शर्मा की जगह लेंगे हार्दिक पंड्या, बनेंगे मुंबई इंडियंस के नए कप्तान

CG News: सीएम साय के बड़े फैसले- निगम-मंडल, आयोग में राजनीतिक नियुक्तियां रद्द, मरीज़ों को लिखी जाएं केवल जेनेरिक मेडिसिन

MP News: छोटी दुकान, बड़ा बिल! सतना में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का साढ़े 19 लाख रुपए आया बिल

MP news Guna News Guna tomato production tomato production
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें