(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शुजालपुर पुलिस को लूट के मामले में सफलता हाथ लगी है। एसपी यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को फरार आरोपी व वारंटी की तलाश तथा लूट के मामले में आरोपीयों की गिरफ्तारी और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए है। जिसको लेकर एएसपी टीएस बघेल व एसडीओपी शुजालपुर के मार्गदर्शन में शुजालपुर सिटी थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने अप क्र 101/2023 धारा 393 भादवि मे अज्ञात आरोपीगणो की पतारसी हेतु थाना टीम गठित की थी।
यह भी पढ़ें… Bhojpuri song played in classroom Viral : भोजपुरी गाने के साथ हुई 11वीं की परीक्षा, खुलेआम नकल का वीडियो वायरल
एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि शुजालपुर में हुई घटना में आरोपीगण फरार थे जिनकी पतारसी के लिये एसपी यशपाल सिंह राजपूत द्वारा 05 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था मुखबिर सुचना तंत्र एवं तकनीकी सहाय के माध्यम से आरोपीगण 1. मनीष पिता कमल पुष्पद उम्र 18 वर्ष नि. वाल्मिकीपु शुजालपुर सिटी, 2. कुलदीप पिता ओमप्रकाश सिसौदिया उम्र 19 वर्ष नि. रायकनपुरा शुजालपुर सिटी, 3. पीयुष परमार पिता मोहन सिंह परमार उम्र 21 साल नि. ग्राम मण्डावर हाल मुकाम प्रेम नगर थाना शुजालपुर मंडी, 4. हरि ओम पिता मनोहर सिंह मेवाड़ा उम्र 19 साल नि. सेतखेड़ी चौकी इकलेरा थाना तलेन हाल प्रेम नगर शुजालपुर मंडी, 5. अनुराग पिता शेरसिंह राजपुत उम्र 19 साल निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सीटी को जटा शंकर मंदिर के पीछे शुजालपुर मंडी से पकडा तथा पुछ-ताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया जो प्रकरण मे धारा 395 भादवि (डकैती का प्रयास) बड़ाई गई तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं अन्य मशरुका जप्त किये गये।
यह भी पढ़ें… Entertainment: ‘द केरल स्टोरी’ के लिए बड़ी उपलब्धि, इतने और देशों में रिलीज होगी फिल्म
एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि उक्त आरोपीगणो को पकड़ने में थाना प्रभारी शुजालपुर सिटी सौरभ शर्मा, उनि विजय खत्री, सउनि नरेन्द्र सिंह बुन्देला, प्रआर कैलाश बाबु श्रीवास्तव, आरगण भूपेन्द्र मनोरिया, योगेन्द्रसिंह परमार, रविकांत यादव तथा प्रआरगण सुनिल पटेल (चालक) विकास तिवारी, अनिल मण्डलोई, आरकक्षकगण राजेश दाँगी, अनिल सक्सेना (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।