Advertisment

Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, सोपोर में टॉप लश्कर आतंकी मुदासिर समेत तीन ढेर

Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, सोपोर में टॉप लश्कर आतंकी मुदासिर समेत तीन ढेर, big success three killed including top Lashkar terrorist Mudasir in Sopore in Jammu & Kashmir

author-image
Shreya Bhatia
Anantnag Encounter: अनंतनाग एनकाउंट में कर्नल, मेजर, DSP शहीद, आतंकियों के खात्मे के लिए सर्च ऑपरेशन तेज

श्रीनगर। (भाषा) जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक वांछित आतंकवादी मुदस्सिर पंडित था और दूसरा आतंकवादी पाकिस्तान का रहने वाला था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ इलाके में रविवार रात शुरू हुई थी। इलाके में मुदस्सिर पंडित समेत कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने यहां घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया था।

Advertisment

लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकवादी मुदस्सिर पंडित सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षद और दो आम नागरिकों की हाल में की गई हत्या में शामिल था।’’ पंडित मार्च में हुई भाजपा के दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या समेत कई मामलों में वांछित था। कुमार ने कहा कि पंडित का मारा जाना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्होंने बताया कि दूसरा आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था। उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी आतंकवादी की पहचान असरार अब्दुल्ला के तौर पर हुई है, वह पाकिस्तान का रहने वाला था और उत्तर कश्मीर में 2018 से सक्रिय था।

hindi news news in hindi Encounter terrorist jammu kashmir TERRORISTS Jammu and Kashmir jammu Kashmir news Albadar millitancy in kashmir grenade attack in jammu kashmir Jammu Hindi Samachar Jammu kashmir millitant Jammu Kashmir Police Jammu militant Jammu News in Hindi Khanmoh Latest Jammu News in Hindi millitant arrrested in kashmir news latest in jammu kashmir Rajouri security forces Srinagar Terrorism Terrorism in Jammu and Kashmir violence in jammu kashmir "Encounter in Jammu and Kashmir Encounter in Nowgam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें