Advertisment

Umesh Pal Case: यूपी STF को बड़ी कामयाबी, अतीक-अशरफ का रिश्तेदार सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

STF  के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

author-image
Bansal news
Umesh Pal Case: यूपी STF को बड़ी कामयाबी, अतीक-अशरफ का रिश्तेदार सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

Umesh Pal Case: यूपी एसटीएफ (STF)  के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। सद्दाम, अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) का साला है। उमेश पाल की हत्या के बाद वो फरार हो गया था। सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके बाद से वो फरार चल रहा था। एसटीएफ तभी से उसकी तलाश में जुटी हुई थी, गिरफ्तारी से बचने के लिए सद्दाम लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

Advertisment

माफिया अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ बरेली के बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। UP STF ने सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। सद्दाम को उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपी बनाया गया था। पुलिस को मुखबिर से उसके दिल्ली में होने की खबर मिली थी, जिसके बाद उसकी दबिश दी गई।

गिरफ्तार के बाद पूछताछ में उसने बताया है कि वो पुलिस से बचने के लिए दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में जगह-जगह बदल-बदलकर रह रहा था। 28 सितंबर को वो अपनी प्रेमिका अनम से मिलने जा रहा था, उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया।

अशरफ के सारे काम संभालता था सद्दाम

जानकारी के मुताबिक आरोपी सद्दाम बरेली में खुशबू एंक्लेव में रहता था, क्योंकि उसका बहनोई अशरफ बरेली जेल में बंद था। इस दौरान वो जेल कर्मचारियों की मिली भगत से रसद सामग्री जेल में पहुंचाता था। अशरफ के जेल जाने के बाद अशरफ का कारोबार सद्दाम ही संभालता था और जेल में आने वाले लोगों को अशरफ से मिलवाता था। बरेली जेल के भी सिस्टम को सद्दाम ही मैनेज करता था। उमेश पाल शूटआउट में शामिल शूटर अशरफ से बरेली जेल में जाकर मिले थे। इन लोगों को भी सद्दाम ने ही अशरफ से मिलवाया था।

Advertisment

बरेली जेल का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सद्दाम की भूमिका साफ हो गई थी। इसके बाद बरेली पुलिस ने बिथरी चैनपुर थाने में सद्दाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उमेश पाल शूटआउट केस में नाम आने के बाद सद्दाम दुबई फरार हो गया था। भगोड़ा घोषित हुए सद्दाम पर बरेली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।

उमेश पाल की हत्या के बाद दुबई भाग गया था

अतीक अहमद अशरफ की हत्या की कुछ दिन बाद उसके दुबई से वापस भारत आने की खबर आई थी। सद्दाम माफिया अतीक और अशरफ की दुबई की प्रॉपर्टी की भी देखभाल करता था। सद्दाम की लोकेशन कुछ दिन पूर्व दिल्ली में मिली थी, लेकिन पुलिस की टीमें उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी बहन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को लेकर भी बड़ा खुलासा हो सकता है। इसके अलावा माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी अहम जानकारी मिल सकती है।

शाइस्ता परवीन उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद अभियुक्त है। प्रयागराज पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है जबकि जैनब फातिमा पर भी साजिश रचने का आरोप है, लेकिन उन पर कोई इनाम घोषित नहीं है। सद्दाम के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। उमेश पाल शूटआउट केस में बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान की भी एसटीएफ और अन्य एजेंसियों को तलाश है। तीनों पर पांच-पांच लाख का इनाम भी घोषित किया गया है।

Advertisment

ये भी पढे़ं:

Punjab Rail Roko Movement: पंजाब में किसानों का तीन दिवसीय ‘रेल रोको’ विरोध-प्रदर्शन शुरू, जानें क्या है किसानों की मांगें

MS Swaminathan Passed Away: प्रसिद्ध वैज्ञानिक MS Swaminathan का निधन, हरित क्रांति के कहे जाते थे जनक

Ganesh Visarjan 2023: मुंबई में आज धूमधाम से दी जाएगी बप्पा को विदाई, अंतिम दिन मुंबई में 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

Advertisment

Manipur Violence: मणिपुर में बीजेपी दफ्तर फूंका, भीड़ ने जमकर किया उपद्रव

Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला की 94वीं बर्थ एनिवर्सरी, PM मोदी ने जयंती पर दी श्रद्धांजलि

UP News stf atiq ahmed umesh pal murder case ashraf saddam up saf Arrest saddam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें